Gorakhpur News: बनकर तैयार हुआ प्रदेश का पहला कर्मकांड स्थल, ये सुविधाएं पाएंगे सनातनी

Gorakhpur News: इस कर्मकांड स्थल पर मृत्यु के बाद के सभी संस्कार की सुविधा होगी। नगर निगम रिस्पांस को देखते हुए अन्य वार्डों में भी ऐसे कर्मकांड स्थल निर्माण को लेकर दावा कर रहा है।;

Update:2025-02-28 17:43 IST

Gorakhpur News (Image From Social Media)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बसंतपुर वार्ड में सपा पार्षद और नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य विजेन्द्र कुमार अग्रहरी ‘मंगल’ के पहल पर प्रदेश के पहले कर्मकांड स्थल का लोकार्पण हुआ है। इस कर्मकांड स्थल पर मृत्यु के बाद के सभी संस्कार की सुविधा होगी। नगर निगम रिस्पांस को देखते हुए अन्य वार्डों में भी ऐसे कर्मकांड स्थल निर्माण को लेकर दावा कर रहा है। करीब 28 लाख रुपये की लागत से तैयार कर्मकांड स्थल पर अस्थिकलश रखने की नि:शुल्क व्यवस्था होगी।

बसंतपुर वार्ड में प्राचीन हनुमानगढ़ी मंदिर के पास प्रदेश के पहले कर्मकांड स्थल का लोकार्पण शुक्रवार को रामपुर अखाडा के महंत श्री श्री 108 राम प्रकाश दास जी महाराज के द्वारा संपन्न हुआ। सर्राफा मंडल के पूर्व अध्यक्ष शरद चंद्र अग्रहरी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्थानीय पार्षद विजेन्द्र कुमार अग्रहरी ‘मंगल’ ने कहा कि सनातन धर्म के लोगों द्वारा तर्पण, पिंडदान, कर्मकांड, दशगात्र अनुष्ठानों को लेकर कर्मकांड स्थल का निर्माण किया गया है। करीब 28 लाख रुपये की लागत से तैयार कर्मकांड स्थल में लोगों को बारिश, धूप और ठंड में दिक्कत नहीं होगी। यहां टॉयलेट के साथ महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग स्नानागार का निर्माण किया गया है।

कर्मकांड स्थल पर अंतिम संस्कार के बाद गंगा में प्रवाहित किए जाने वाली अस्थि कलश को सुरक्षित रखने का इंतजाम निःशुल्क उपलब्ध रहेगा। लोकार्पण कार्यक्रम में पार्षद शमद गुफ़रान, पार्षद प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता, पूर्व पार्षद संजीव सिंह सोनू, डॉ. पी.कुमार श्रीवास्तव, केएन गुप्ता, सुनील तिवारी, अविनाश गुप्ता, कमलेश अग्रवाल, विवेक वर्मा, सोनू, राज, दुर्गेश कुमार हरिलाल गौतम आदि उपस्थित रहे।

अन्य वार्डों में बनेंगे कर्मकांड

नगर निगम में मुख्य अभियंता संजय चौहान का कहना है कि सनातनियों के लिए तैयार कर्मकांड स्थल के रिस्पांस को देखते हुए नदियों किनारे के वार्डों में ऐसे ही निर्माण कराए जाएंगे। जिससे सनातनियों को मृत्यु बाद के संस्कार को लेकर दिक्कत नहीं हो।

Tags:    

Similar News