Gorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर में टॉवर पर चढ़ा युवक, सीएम की मौजूदगी में हुई घटना से मचा हड़कंप
Gorakhpur News: शनिवार की सुबह वह जनता दर्शन में फरियाद सुनने की तैयारी कर रहे थे। तभी पुलिस को सूचना मिली कि मंदिर परिसर में स्थित मोबाइल टॉवर पर एक युवक चढ़ गया है।
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में भ्रमण कर रहे थे। वहीं जनता दर्शन की तैयारी भी शुरू थी। तभी सूचना मिली कि एक युवक मंदिर परिसर में मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया है। सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन के माथे पर पसीना टपकने लगा। करीब आधे घंटे की कोशिशों के बाद उसे नीचे उतरवा लिया गया। युवक मौनपुरी का रहने वाला है। पुलिस की कार्रवाई न होने से नाराज चल रहा था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखनाथ मंदिर में प्रवास कर रहे हैं। शनिवार की सुबह वह जनता दर्शन में फरियाद सुनने की तैयारी कर रहे थे। तभी पुलिस को सूचना मिली कि मंदिर परिसर में स्थित मोबाइल टॉवर पर एक युवक चढ़ गया है। सूचना के बाद डीएम कृष्णा करुणेश और एसएसपी डॉ.गौरव ग्रोवर भी पहुंच गए। युवक का मान मन्नौवल होने लगा। लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं था। अधिकारियों ने नीचे से चिल्लाकर उसे भरोसा दिया कि जो भी मांग होगी उसे पूरा किया जाएगा। करीब 30 मिनट तक चले मान मन्नौवल के बाद युवक नीचे उतरा। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है। और पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि वह किसी फरियाद को लेकर आया था। फरियाद पर सुनवाई नहीं होने पर नाराज था। बताया जा रहा है कि युवक मैनपुरी का रहने वाला है। पूरे प्रकरण को लेकर प्रशासनिक अफसरों का सांसें अटकी है। कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। ये घटना इस लिए भी अहम है कि 2022 में आतंकी अहमद मुर्तजा ने गोरखनाथ मंदिर में हमला कर दिया था। मंदिर परिसर के गेट नंबर एक पर हमलावर ने दो सिपाहियों पर हमला कर दिया था। हमले के बाद वह गोरखनाथ मंदिर के भीतर जाने ही वाला था कि पुलिस वालों ने उस पर काबू पा लिया था।
वायरल हो गया वीडियो
कुछ लोगों ने मंदिर परिसर के बाहर से घटना का वीडियो बना लिया। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। वीडियो बनाने वाले कहते सुनाई दे रहे हैं कि जब पूरे मंदिर परिसर में चप्पे-चप्पे में पुलिस तैनात है तो युवक कैसे टॉवर पर चढ़ गया। हालांकि इस घटना को दरकिनार करने हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 300 से अधिक लोगों की फरियाद सुनी। अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण थाना और तहसील में ही होना चाहिए।