Gorakhpur News: गोरखपुर में शराब की एक दुकान के लिए 190 आवेदन, बिहार से चंद किलोमीटर पर है दुकान
Gorakhpur News: यह दुकान बिहार से बमुश्किल 40 किलोमीटर दूर है। ऐसे में कारोबारी बड़े मुनाफे के फेर में खूब आवेदन कर रहे हैं। इतना ही नहीं गोरखपुर में शराब की 580 दुकानों के लिए 15342 लोगों ने आवेदन किया है।;
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बिहार से सटे इलाकों में शराब की दुकानों पर खूब मारामारी दिख रही है। गोरखपुर में चौरीचौरा क्षेत्र के तरकुलहा रोड पर कंपोजिट शराब की दुकान के लिए 190 लोगों ने आवेदन किया है। यह दुकान बिहार से बमुश्किल 40 किलोमीटर दूर है। ऐसे में कारोबारी बड़े मुनाफे के फेर में खूब आवेदन कर रहे हैं। इतना ही नहीं गोरखपुर में शराब की 580 दुकानों के लिए 15342 लोगों ने आवेदन किया है।
देसी, कंपोजिट और मॉडल शाप पर सिंगल से लेकर 190 से अधिक आवेदन पड़े हैं। कालेसर मॉडल शाप 100, वहीं कौड़ीराम और सिघाड़िया मॉडल शॉप की दुकानों पर 9-9 आवेदन पड़े हैं। वहीं देसी शराब की दुकानों के लिए सर्वाधिक 160 आवेदन धूसड़ चौराहा पर पड़ा है। बधनी चौराहा पर 87, बरगदही में 67, बोक्टा में 83, दौलतपुर में 101, गाहासाड़ में 104, जंगल डुमरी नंबर 2 पर 137, कालेसर में 135, कटघर चौराहा 123, रामपुर 103, गायघाट में 107 आवेदन पड़े हैं। वहीं कंपोजिट दुकानों में सर्वाधिक 190 आवेदन तरकुलहा रोड पर है। वहीं कौआ बाग पुलिस चौकी के पास की दुकान पर 169, कैम्पियरगंज 113, चौरहिया गोला 118, जंगल रामलखना 126, मल्हनपार 107, रेलवे स्टेशन 105, राप्तीनगर स्पोर्ट्स कालेज 124, सहजनवां 140, सिकरीगंज 127 और दुर्गाबाड़ी की दुकान पर 109 लोगों ने आवेदन किया है।
6 मार्च को 105 मिनट में होगी लाटरी
आबकारी विभाग की ओर से गोरखपुर में 580 दुकानों के लिए आए 15342 आवेदनों के बीच लाटरी प्रक्रिया 6 मार्च को होगी। सिर्फ 105 मिनट की लाटरी प्रक्रिया में भाग्यशाली आवेदकों के नाम पर मुहर लग जाएगी। लाटरी की प्रक्रिया 6 मार्च को दिन में 2 से 3.45 बजे के बीच पूरी होनी है। शराब की दुकान के लिए बंपर आवेदन पड़े हैं। जिले में सर्वाधिक 190 आवेदन तरकुलहा रोड की शराब की दुकान के लिए पड़े हैं। आबकारी आयुक्त डॉ. आदर्श सिंह द्वारा जारी आदेश के क्रम में गोरखपुर में शराब की दुकानों की लाटरी 6 मार्च को दिन में 2 से 3.45 बजे के बीच होगी। इसी दौरान कुशीनगर, देवरिया, बस्ती में भी लाटरी की प्रक्रिया पूरी होगी। शुक्रवार को आवेदन की अंतिम तिथि गुजरने के बाद साफ हो गया कि 580 दुकानों के लिए 15342 आवेदन आए हैं। वैसे तो आवेदन 15342 आए हैं, लेकिन आवेदन करने वालों की कुल संख्या 9146 है।
कंपोजिट के लिए मारामारी
गोरखपुर में देसी की 322 दुकानों के लिए 8191, कंपोजिट के 211 दुकानों के लिए 6540, मॉडल शॉप के 13 दुकानों के लिए 547 और भांग की 14 दुकानों के लिए 64 लोगों ने आवेदन किया है।