Gorakhpur: ड्रिप लगाकर महिला को छोड़ नींद लेने चला गया, मौत के बाद अस्पताल वाले शव छोड़कर भाग गए

Gorakhpur News: बिहार के बेतिया के रामनगर गांव की रहने वाली 36 वर्षीया महिला की सोमवार की भोर में एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मौत हो गई।

Update:2024-05-07 07:30 IST

woman on drip died (photo: social media ) 

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में चिकित्सक पेशा पूरी तरह कमर्शियल हो गया है। यहां डॉक्टरों के बजाए नर्सिंग होम के संचालक गुंडे और माफिया है। ऐसे में उनका पहला काम मरीज की जेब से रुपये ऐठना है। इलाज सेकेंडरी है। इसी के चलते गोरखपुर में पैरामेडिकल स्टॉफ की लापरवाही से बिहार की एक महिला की मौत हो गई। गोलघर के पास स्थित कालीमंदिर से सटे एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों के हंगामा किया।

मामला कैंट थाना क्षेत्र के गोलघर काली मंदिर के पास स्थित निजी अस्पताल का है। बिहार के बेतिया के रामनगर गांव की रहने वाली 36 वर्षीया महिला की सोमवार की भोर में एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मौत हो गई। घरवालों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया तो अस्पताल कर्मी शव छोड़कर भाग निकले। मृतका पूनम के भतीजे अजय ने बताया कि दो दिन पहले काली मंदिर के पास स्थित अस्पताल में उसने अपनी चाची को भर्ती कराया था। उनके पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत थी। रविवार की रात में डॉक्टर ने मरीज की हालत ठीक बताते हुए सोमवार को डिस्चार्ज करने की बात कही।

मौत के बाद शव छोड़कर भाग गए अस्पताल कर्मी

रात में ग्लूकोज की ड्रिप लगाकर स्टॉफ नर्स चली गई। जब ग्लूकोज खत्म हो गई तो हम लोग कई बार कर्मचारियों को बुलाने गए, लेकिन कोई आया नहीं। कुछ देर बाद मरीज की हालत बिगड़ी तो हम लोगों ने हल्ला मचाया। इसके बाद कर्मचारी मरीज को आईसीयू में ले जाने की बात कहकर बेड से उठाकर ले गए। करीब 15 मिनट बाद कर्मचारी शव छोड़कर भाग निकले। सुबह सात बजे हम लोगों को मौत की जानकारी हुई। घरवालों की सूचना पर गोलघर चौकी इंचार्ज हिमांशु पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीड़ित पक्ष के अजय ने बताया कि देर शाम शव का अपने गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Tags:    

Similar News