Gorakhpur News: DDU के हीरक जयंती पर विजेताओं को पुरस्कृत करेंगी कुलाधिपति, निर्मित होगा हीरक जयंती द्वार
Gorakhpur News: हीरक जयंती अन्तर्जनपदीय प्रतियोगिता के विजेताओं को कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल द्वारा 3 मार्च 2025 को विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।;
Gorakhpur News Today Diamond Jubilee of DDU Chancellor ( Photo - Social Media)
Gorakhpur News: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित हो रहे हीरक जयंती समारोह को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए माननीय कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी गणों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि हीरक जयंती के अवसर पर आयोजित हो रहे हीरक जयंती अन्तर्जनपदीय प्रतियोगिता के विजेताओं को कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल द्वारा 3 मार्च 2025 को विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।
कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय में अपने आगमन की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस अवसर पर कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों की छात्राओं में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए सामूहिक टीकाकरण अभियान भी आरंभ किया जाएगा। विश्वविद्यालय द्वारा सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता मुहिम नोडल अधिकारी प्रो दिव्या रानी सिंह द्वारा आरंभ किया जा चुका है।
स्थायी स्मृति के तौर पर निर्मित होगा हीरक जयंती द्वार
हीरक जयंती समारोह के अवसर पर विश्वविद्यालय में एक हीरक जयंती द्वार का भी निर्माण किया जाएगा। द्वार के लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है तथा इसका प्रारूप भी बन चुका है। यह द्वार विश्वविद्यालय में हीरक जयंती वर्ष की स्मृति दिलाता रहेगा। बैठक में समस्त विभागों से अपने आयोजनों की सूचना अगले दो कार्य दिवसों में मांगा गया है। विभागों से सूचना प्राप्त होने के उपरांत हीरक जयंती कैलेंडर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें हीरक जयंती के अंतर्गत आयोजित समस्त कार्यक्रमों का विवरण होगा। इस माह से विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित किए जा रहे संगोष्ठियों, सेमिनार, अन्य सांस्कृतिक व शैक्षणिक कार्यक्रमों को हीरक जयंती समारोह के अंतर्गत ही आयोजित किया जाएगा। हीरक जयंती के अवसर पर विभागों द्वारा पुरातन छात्र सम्मेलन भी आयोजित होंगे।
हीरक जयंती समारोह कार्यक्रमों में शामिल होंगे सतत विकास लक्ष्य
कुलपति ने कहा कि हीरक जयंती समारोह के समस्त कार्यक्रम इसी माह से आरंभ होंगे। सभी कार्यक्रम किसी न किसी सतत विकास लक्ष्य को लेकर आयोजित होंगे। विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक और क्रीड़ा प्रतियोगिताएं तीन स्तरों (ब्लॉक, जनपद तथा विश्वविद्यालय) पर आयोजित होंगी, जिसमें प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। हीरक जयंती के लिए एक विशेष बैनर का प्रारूप डिजाइन होगा, जिसका स्टैंडर्ड डिजाइन और कलर कॉम्बिनेशन होगा। इससे एकरूपता आएगी। बैठक में प्रति कुलपति प्रो शांतनु रस्तोगी, संचालन समिति की संयोजक प्रो नंदिता सिंह, कुलसचिव, वित्त अधिकारी, परीक्षा नियंत्रक आदि उपस्थित रहे।