Gorakhpur: ऑफिस पहुंचते ही महिला के मोबाइल पर आने लगती है अश्लील सामग्री, दो घंटे का है ‘खेल’
Gorakhpur: गोरखपुर में एक निजी कंपनी में काम करने वाली महिला मोबाइल पर आने वाले अश्लील सामग्री से परेशान है। एक नंबर को ब्लाक करती है तो दूसरे से अश्लील सामग्री आने लगती है।;
ऑफिस पहुंचते ही महिला के मोबाइल पर आने लगती है अश्लील सामग्री (न्यूजट्रैक)
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक निजी कंपनी में काम करने वाली महिला मोबाइल पर आने वाले अश्लील सामग्री से परेशान है। एक नंबर को ब्लाक करती है तो दूसरे से अश्लील सामग्री आने लगती है। अभी तक तीन नंबर को ब्लाक कर चुकी है। लेकिन राहत मिलता नहीं देख महिला ने रामगढ़ताल थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को संदेह है कि संदेश भेजने वाला ऑफिस का हो सकता है फिर महिला के मूल जिले संतकबीरनगर का।
गोरखपुर के तारामंडल क्षेत्र में किराये के कमरे में रहने वाली एक युवती तीन नंबरों से आने वाले अश्लील संदेश से परेशान हो गई है। महिला का आरोप है कि ऑफिस पहुंचते ही उसके पास संदेश आने लगते हैं। जिससे वह काम नहीं कर पाती है। अब ऑफिस में काम करना मुश्किल हो गया है। एक महीने से परेशान युवती ने रामगढ़ताल थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस संदेश भेजने वाले नंबर के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है।
संतकबीर नगर की है महिला
संतकबीरनगर की मूल निवासी युवती शहर के एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है। वह पिछले एक महीने से तारामंडल में किराये का कमरा लेकर रहती है। उसका कहना है कि एक महीने पहले उसके मोबाइल फोन पर एक अश्लील संदेश आया। देखने के बाद उसने ध्यान नहीं दिया और सोचा कि गलती से आ गया होगा। लेकिन, इसके बाद से लगातार संदेश आने लगा। नंबर ब्लॉक करने पर वह दूसरे नंबर से संदेश भेजने लगा। दूसरा नंबर ब्लॉक करने पर तीसरे नंबर से ऐसी ही हरकत किया।
सुबह 10 से 12 बजे के बीच आती है अश्लील सामग्री
युवती का कहना है कि जब ऑफिस का समय होता है, सुबह दस बजे से बारह बजे तब ही ज्यादा संदेश आते हैं और वह परेशान हो चुकी है। अब उसने केस दर्ज कराया है। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधारपर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच व साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।