Gorakhpur News: गूंजने लगी शहनाई, 27 शुभ मुहूर्त में सवा लाख जोड़े लेंगे सात फेरे, बाजार की ये है तैयारी
Gorakhpur News: 16 जनवरी से लेकर 30 जून तक कुल 27 मुहूर्त है। इन 27 मुहूर्त में सवा लाख से अधिक जोड़ों के सात फेरे की उम्मीद है। शादियों का मौसम शुरू होने से बाजार एक बार फिर गुलजार हो गए हैं।;
Gorakhpur News: खरमास के बाद अब शुभ मुहूर्त में शादियों का दौर शुरू हो गया है। 16 जनवरी से शहनाई की गूंज सुनाई देने लगी है और मांगलिक कार्य शुरू हो गए हैं। शादी विवाह, बहू भोज, गृह प्रवेश, यज्ञोपवीत संस्कार, मुंडन इत्यादि शुभ कार्यों शुभ मुहूर्त में होंगे। 16 जनवरी से लेकर 30 जून तक कुल 27 मुहूर्त है। इन 27 मुहूर्त में सवा लाख से अधिक जोड़ों के सात फेरे की उम्मीद है। शादियों का मौसम शुरू होने से बाजार एक बार फिर गुलजार हो गए हैं।
खरमास के समापन के बाद 16 जनवरी से सहालग फिर शुरू हो गया। बारात में बैंड बाजे व डीजे की धुन एक बार फिर लोगों को सुनने को मिलने लगी है। जनवरी में कुल नौ दिन लगन है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जिले में जनवरी से जून तक के लगन के मध्य लगभग सवा लाख शादियां हो सकती हैं। लोगों का आना व पूछताछ करना लगा हुआ है। ज्योतिषाचार्य जोखन पांडेय ने बताया कि गुरुवार से लगन आरंभ हो रहा है। इस बार जिले में जून तक लगभग सवा लाख शादियां होने का अनुमान है।
पहले से बुक हैं मैरेज हाल
शादियों को लेकर लोगों की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। ऐसे में शहर के काफी मैरिज हॉल बुक भी हो चुके हैं। सिविल लाइंस स्थित मैरिज हॉल मालिक व डेकोरेशन कराने वाले विजय खेमका ने बताया कि इस बार लगन में मैरिज हॉल की बुकिंग खरमास में ही पूर्ण हो चुकी थी। आगे की शादियों के लिए मैरिज हॉल बुक हो रहे हैं। इसके साथ हम डेकोरेशन कार्य भी करवाते हैं।
ज्वैलरी और कपड़ों के कारोबारी खुश
सोने और चांदी की कीमतों में दीवाली के रेट से कुछ नरमी के बाद ज्वैलरी कारोबारियों को अच्छे बिक्री की उम्मीद है। गोरखपुर में परम्परा ज्वैलर्स के निदेशक संजय अग्रवाल ने बताया कि शादियों में आभूषणों की बिक्री पर महंगाई का कोई असर नहीं होता है। लोग बेटियों की शादी में आभूषणों के लिए बजट पहले से लेकर चलते हैं। अब 4 से 5 लाख रुपये में पूरा सेट मिल रहा है। सहालग को देखते हुए ऑफर भी शुरू किये गए हैं।
खाद्य तेल की कीमतों में तेजी
सहालग के शुरू होते ही खाद्य तेलों में तेजी दिख रही है। सोयाबीन और पॉम आयल में 10 रुपये लीटर तक की तेजी पिछले 10 दिनों में आ चुकी है। चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया का कहना है कि खाद्य तेल को कोई शार्टेज नहीं है। कुछ बिचौलिये मार्केट में खाद्य तेल के रेट को प्रभावित कर रहे हैं।
ये है शुभ मुहूर्त
जनवरी में16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26 और 27 जनवरी की तिथियां विवाह समारोह के लिए शुभ हैं। फरवरी में 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 18, 19, 21, 23 और 25 तारीख को विवाह समारोह के लिए अनुकूल माना गया है। मार्च में1, 2, 6, 7 और 12 तारीखें शादी करने के लिए शुभ मानी गई हैं।