Gorakhpur News: खिचड़ी मेले को लेकर 13 से 17 जनवरी तक रहेगा डायवर्जन, बिहार से लेकर नेपाल से आने वाली गाड़ियां होंगी प्रभावित

Gorakhpur News: रामलीला मैदान से मानसरोवर मंदिर होकर झूलेलाल मंदिर की तरफ सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। जेपी अस्पताल से ओवरब्रिज होकर गोरखनाथ मंदिर की तरफ वाहन नहीं जाएंगे।

Update:2024-01-12 08:16 IST

गोरखनाथ मंदिर में निरीक्षण करते अधिकारी (Newstrack)

Gorakhpur News: मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर गोरखनाथ मन्दिर पर लगने वाले मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 13 जनवरी की सुबह छह बजे से 17 जनवरी 2024 रात दस बजे तक वाहनों का संचालन कुछ इलाकों में प्रतिबन्धित किया गया है। वहीं, कई इलाकों में रूट डायवर्जन लागू किया गया है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से लेकर अन्य लोगों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी निर्धारित की गई है। इस डायवर्जन से नेपाल, लखनऊ, वाराणसी से लेकर बिहार से आने वाले वाहन प्रभावित होंगे।

इन रूट की गाड़ियों पर दिखेगा असर:

  • वाराणसी की तरफ से सोनौली, सिद्वार्थनगर, फरेंदा महराजगंज की तरफ जाने वाले भारी वाहन (श्रद्धालुओं के वाहनों को छोड़कर) बाघागाड़ा एवं नौसड़ होते हुए कालेसर फोरलेन होकर जंगल कौड़िया, चिउटहा होते हुए जाएंगे।
  • लखनऊ की तरफ से सोनौली, सिद्वार्थनगर, फरेंदा महराजगंज की तरफ जाने वाले भारी वाहन (श्रद्धालुओं के वाहनों को छोड़कर) कालेसर फोरलेन होकर जंगल कौड़िया, चिउटहा होते हुए जाएंगे।
  • सोनौली, सिद्धार्थनगर, फरेंदा से लखनऊ/वाराणसी की तरफ जाने वाले वाहन जंगल कौड़िया, चिउटहा से कालेसर सहजनवां फोरलेन होते हुए जाएंगे।
  • सिद्धार्थनगर, सोनौली, फरेंदा से गोरखपुर आने वाले चार पहिया व भारी वाहन (ट्रक, बस, मिनी बस, ऑयल टैंकर, गैस टैंकर, ट्रैक्टर-ट्राली) श्रद्धालुओं के वाहनों को छोड़कर बरगदवां चौकी से गोरखनाथ मंदिर की तरफ नहीं आएंगे। यह वाहन बरगदवा चौकी तिराहा से भगवानपुर, स्पोर्ट्स कॉलेज, खजांची चौराहा, असुरन चौराहा, जेल बाईपास, चार फाटक ओवरब्रिज होते हुए महानगर में प्रवेश कर जाएंगे।
  • धर्मशाला चौराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ ऑटो, ई-रिक्शा, मैजिक, लोडर प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन धर्मशाला से जटाशंकर, गंगेज चौराहा, दुर्गाबाड़ी तिराहा, सूरजकुंड ओवरब्रिज, सुभाष चंद्र बोस कॉलोनी होते हुए जाएंगे।
  • महानगर क्षेत्र से पीपीगंज, फरेंदा की तरफ जाने वाले व पीपीगंज फरेंदा की तरफ से आने वाली मोटर गाड़ियों का आवागमन अलग-अलग होगा। नगर क्षेत्र से पीपीगंज, सोनौली की तरफ जाने वाले डीजल/पेट्रोल टैंकर, रोडवेज बसे (श्रद्धालुओं के वाहनों को छोड़कर) मोहद्दीपुर, चारफाटक ओवरब्रिज होते हुए जेल बाईपास, कौवाबाग, खजांची चौराहा, स्पोर्ट्स कालेज, भगवानपुर, नकहा होते हुए बरगदवा तिराहा मुख्य सड़क पर पहुंचकर जाएंगे।
  • यातायात तिराहा से वाहनों के डायवर्जन होने बाद सोनौली, फरेन्दा, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, जाने वाले छोटे वाहन रेलवे स्टेशन, के सामने से रेलवे अंडरपास, बिछिया तिराहा, कौवाबाग, असुरन चौराहा, खजांची चौराहा होते हुए जाएंगे।
  • आरपीएफ ग्राउंड गोरखनाथ ओवरब्रिज से लेबर तिराहा तक नो व्हीकल जोन रहेगा।
  • बिहार, बलिया, देवरिया, मुगलसराय, वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, कुशीनगर व जौनपुर से आने वाले श्रद्धालुओं के बस व ट्रैक्टर (भगवती महिला महाविद्यालय परिसर तरंग क्रॉसिंग)
  • बिहार, बलिया की ओर से आने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहन (आरपीएफ ग्राउंड गोरखनाथ ओवरब्रिज चढ़ने से पूर्व दक्षिणी किनारा)
  • बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के दो पहिया वाहन (गोरखनाथ पुल के उत्तरी हिस्से पर खाली जमीन में)
  • सूरजकुंड व उसके आसपास के मोहल्लों के श्रद्धालुओं के दो पहिया व चार पहिया वाहन (रामलीला मैदान)
  • बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, नेपाल से आने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहन (लेबर तिराहा से रामनगर तिराहा तक सड़क पर) जगह भरने पर बागीचा पार्किंग नथमलपुर लेबर तिराहा के पास, औद्योगिक संस्थान मोड़, ग्रीन सिटी लॉन के पास, कुष्ठ आश्रम, महानगर गर्ल्स कॉलेज राजेंद्रनगर, सिंचाई विभाग कॉलोनी, स्प्रिंगर मोड़ के पास रोड पर दोनों तरफ वाहनों को खड़ा कराया जाएगा।

इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी

दुर्गाबाड़ी तिराहा से गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रॉसिंग से उत्तर गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी वाहन व रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे। तरंग ओवरब्रिज से उत्तर पश्चिम हुमायूंपुर चौराहा होकर गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी वाहन व रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे। रामलीला मैदान से मानसरोवर मंदिर होकर झूलेलाल मंदिर की तरफ सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। जेपी अस्पताल से ओवरब्रिज होकर गोरखनाथ मंदिर की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। रामलीला मैदान से पुराना गोरखपुर होकर झब्बा गली के रास्ते गोरखनाथ मंदिर की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। दशहरी बाग तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। कौड़ियहवा मोड़ से गोरखनाथ मंदिर/गोरखनाथ थाने की तरफ किसी प्रकार के वाहन नहीं जाएंगे। जाहिदाबाद तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ वाहन नहीं जाएंगे।

Tags:    

Similar News