Gorakhpur News: मेंहदी के चटक रंगों में दिखा लोकतंत्र का विविध रूप
Gorakhpur News: गोरखनाथ विश्वविद्यालय में आज मेंहदी प्रतियोगिता के जरिए मतदाताओं को जागरुक किया गया। साथ ही स्लोगन प्रतियोगिता से भी जागरुक करने का प्रयास किया गया।;
मेंहदी प्रतियोगिता में शामिल छात्राएं। (Pic: Newstrack)
Gorakhpur News: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर में मतदाता जागरूकता अभियान के द्वितीय चरण में शुक्रवार को मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसके जरिये मेंहदी के चटक रंगों में लोकतंत्र के विविध रूप नजर आए। इसी के साथ स्लोगन प्रतियोगिता में भी मतदाताओं को जागरूक किया गया।
मेंहदी प्रतियोगिता से मतदान जागरुकता
मेंहदी प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सहायक आचार्य डॉ .अनुपमा ओझा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में जिम्मेदार नागरिक के रूप में हम सभी को मतदान के प्रति जागरूक रहना है। एक-एक वोट से सरकार का निर्माण होता है। मत का अधिकार हमारा मौलिक अधिकार है। निर्णायक मंडल की श्रीमती जूही तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र के त्यौहार में मतदाता बनकर अच्छी सरकार चुनने का अधिकार आप सभी को मिल रहा है। युवा मतदाता के रूप में आपकी जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है। चाय की टेबल से लेकर गांव की चौपाल तक जन-जन को मतदान के प्रति जागरूक करना है। निर्णायक मंडल ने उत्कृष्टता के आधार पर मूल्यांकन कर प्रथम स्थान पर गरिमा सिंह, द्वितीय स्थान पर अंकिता, तृतीय स्थान पर मोहिनी चौहान तथा सांत्वना पुरस्कार के लिए श्रुति सोनकर, श्वेता सिंह, अंशिका सिंह को चयनित किया। मतदाता जागरूकता अभियान के स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव के संयोजन में हुई इस प्रतियोगिता में संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के अधिष्ठता प्रो. सुनील कुमार सिंह, डॉ.विमल दूबे, डॉ कुलदीप सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विकास यादव, धनंजय पाण्डेय, अभिनव सिंह, छात्र संसद के अध्यक्ष रंजीत शर्मा आदि भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हुई स्लोगन प्रतियोगिता से शुभारंभ
लोकतंत्र के महायज्ञ को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के द्वितीय चरण का स्लोगन प्रतियोगिता से शुभारंभ हुआ। स्लोगन प्रतियोगिता में 170 युवा मतदाताओं ने वोट फॉर श्योर पर विविध स्लोगन ध्येय शब्द लिखकर शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के मतदाता जागरूकता अभियान के तहत युवा मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी डॉ संदीप कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने लोकतंत्र में वोट के अधिकार पर विविध स्लोगन लिखा। स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि विश्वविद्यालय में मतदाता दिवस को लेकर विद्यार्थियों में वोट के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है।