राज्यपाल आनंदी बेन पटेल कल रायबरेली के दौरे पर, इन कार्यक्रमों में होंगी शामिल
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का 25 नवम्बर को एक दिवसीय रायबरेली दौरा है। सड़क मार्ग से हरचंदपुर के कस्तूरबा गाँधी हरचंदपुर की छात्राओं से मुलाकात करेंगी। त्रिपुला स्थित कान्हा गोवंश विहार गौशाला का निरीक्षण करेंगी ।
रायबरेली: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का 25 नवम्बर को एक दिवसीय रायबरेली दौरा है। सड़क मार्ग से हरचंदपुर के कस्तूरबा गाँधी हरचंदपुर की छात्राओं से मुलाकात करेंगी। त्रिपुला स्थित कान्हा गोवंश विहार गौशाला का निरीक्षण करेंगी ।
उसके बाद महिला थाना का भ्रमण के साथ एनजीओ, केंद्रीय योजनाओं का निरीक्षण के साथ पढ़े रायबरेली कार्यक्रम में होंगी शामिल। शाम 4 बजे वह हेलीकॉप्टर से लखनऊ वापस जाएंगी राज्यपाल। आनंदीबेन पटेल राज्यपाल के दौरे को लेकर जिले के आला अधिकारी साफ सफाई व्यवस्था में जुटे है।
ये भी पढ़ें— 6 दिसंबर के पहले सीएम योगी ने अधिकारियों को किया अलर्ट, जानें क्यों
वहीं जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना ने पूरी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए सभी अधिकारियों को लगा दिया है। कान्हा गोवंश में साफ-सफाई गायों की टैगिंग का काम युद्धस्तर पर चल रहा है । यह दौरा राज्यपाल का पहली बार आ रही हैं इसको लेकर प्रशासन चौकन्ना है और पूरी तैयारी कर लिया गया है।