राज्यपाल ने विश्वविद्यालय कार्यपरिषद में न्यायिक सदस्य नामित किये
राज्यपाल ने सदन में 30 पृष्ठीय अभिभाषण पढ़कर सम्बोधित किया। राज्यपाल का यह पांचवा संयुक्त सत्र अभिभाषण था। विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने राज्यपाल को सदन में अभिभाषण के लिये धन्यवाद दिया।;
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति राम नाईक ने उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 की धारा-20 की उपधारा-1(जी) के अन्तर्गत प्रदेश के 11 विश्वविद्यालयों में कार्यपरिषद में (न्यायिक) सदस्य नामित किये हैं। यह नामांकन दो वर्ष की अवधि अथवा अग्रिम आदेशों तक जो भी पूर्व हो, के लिये मान्य होगा।
ये भी पढ़ें— राजेन्द्रा स्टील कंपनी के पूर्व डायरेक्टर के प्रत्यर्पण मामला में सुनवाई 21 को
कुलाधिपति ने डाॅ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद के लिये न्यायमूर्ति भारती सप्रू को, डाॅ0 भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के लिये न्यायमूर्ति नारायण शुक्ला को, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी के लिये न्यायमूर्ति अरविन्द कुमार त्रिपाठी को, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के लिये न्यायमूर्ति रंजना पाण्डया को, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के लिये न्यायमूर्ति पंकज मित्तल, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के लिये न्यायमूर्ति वी0के0 दीक्षित (से0नि0) को, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के लिये न्यायमूर्ति सुनीत कुमार को, वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर के लिये न्यायमूर्ति उमेश द्विवेदी को, महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के लिये न्यायमूर्ति खेम करन (से0नि0) को, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के लिये न्यायमूर्ति डी0पी0 सिंह (से0नि0) को तथा ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू अरबी-फारसी विश्वविद्यालय, लखनऊ के लिये न्यायमूर्ति शबीहुल हसनैन को सदस्य नामित किया है। इसकी जानकारी राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव हेमन्त राव ने दी।
ये भी पढ़ें— साढ़े चार करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपी ज्वैलर्स भूषण चौधरी को कोर्ट से मिली जमानत
राज्यपाल ने राज्य विधान मण्डल के संयुक्त अधिवेशन को सम्बोधित किया
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज राज्य विधान मण्डल के वर्ष 2019 के प्रथम सत्र के लिए आहूत संयुक्त अधिवेशन को सम्बोधित किया। राज्यपाल को राज्य विधान मण्डल के संयुक्त अधिवेशन को सम्बोधित करने से पहले राजभवन में ‘गार्ड आफ आनर‘ दिया गया। गार्ड आफ आनर के पश्चात राज्यपाल ने विधान भवन के लिये प्रस्थान किया।
ये भी पढ़ें— सीएम सिटी में अब गरीबों को मिलेगा दस रुपये में भरपेट भोजन
विधान भवन पहुंचने पर राज्यपाल का स्वागत सभापति विधान परिषद रमेश यादव, विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने किया। विधान भवन में भी राज्यपाल को प्रोटोकाल के अनुसार ‘गार्ड आफ आनर’ दिया गया। राज्यपाल ने सदन में 30 पृष्ठीय अभिभाषण पढ़कर सम्बोधित किया। राज्यपाल का यह पांचवा संयुक्त सत्र अभिभाषण था। विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने राज्यपाल को सदन में अभिभाषण के लिये धन्यवाद दिया।