राज्यपाल के कार्यक्रम में काले कपड़े उतरवाने पर विवाद, छात्रों ने कहा-गलत नियम

विवाद तब शुरू हुआ, जब राज्यपाल के आगमन से पहले एक महिला दारोगा ने अथितियों के जैकेट-शॉल समेत काले कपडे उतरवाना शुरू कर दिए। उपाधि और पदक लेने आए छात्र-छात्राओं ने सर्दी में गर्म कपड़े उतरवाने का विरोध किया।

Update: 2016-12-03 11:11 GMT

आगरा: ताजनगरी स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में काले कपड़ों ने विवाद का रूप ले लिया। विवाद तब शुरू हुआ जब अतिथियों और उपाधि लेने आए छात्र-छात्राओं के काले कपड़े उतरवाए गए। छात्रों ने इसका विरोध किया, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ऐसा नियमानुसार किया गया है। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे हैं।

काले कपड़े

-आगरा के विश्वविद्यालय खंदारी परिसर में 82 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है।

-उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के इस दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति की हैसियत से शामिल हो रहे हैं।

-विवाद तब शुरू हुआ, जब राज्यपाल के आगमन से पहले एक महिला दरोगा ने अथितियों के जैकेट-शॉल समेत काले कपडे उतरवाना शुरू कर दिए।

-उपाधि और पदक लेने आए छात्र-छात्राओं ने सर्दी में गर्म कपड़े उतरवाने का विरोध किया।

छात्रों का विरोध

-आक्रोशित छात्रों का कहना था कि सर्दी के मौसम में काली जैकेट या शॉल और दूसरे काले कपड़े उतरवाना गलत है।

-छात्रों ने छात्र छात्राओं को रोके जाने और कपड़े उतरवाने के पुलिस के तरीके को भी अशोभनीय बताया।

-पीएचडी की उपाधि लेने आए अजय और विनीत ने कहा कि राज्यपाल के विरोध की आशंका को देखते हुए काले कपड़े उतरवाना गलत है।

नियमानुसार काम

-एसपी क्राइम आनंद कुमार ने कहा कि काले कपड़े विरोध का प्रतीक होता है, इसलिए इन्हें नियमानुसार उतरवाया गया है।

-आनंद कुमार ने काले कपड़े पहने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को ड्यूटी पर होने के कारण इस पाबंदी से अलग बताया।

आगे देखिए काले कपड़ों के विवाद से जुड़े कुछ और फोटोज...

Tags:    

Similar News