लखनऊ: दक्ष ने जैसे ही पैकेट में हाथ डालकर उसमें रखे सामान को बाहर निकाला, उसे अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था तो तुरंत ही उसे पास में बैठी अपनी दोस्त पलक से पूछा इतनी बड़ी पिचकारी, क्या सच में ये मेरे लिए है? लेकिन खुद पलक भी पैकेट में रखे सामान को देखकर यही सोच रही थी। तभी गर्वनर राम नाइक ने जवाब दिया हां बेटा ये सब तुम्हारे लिए ही है। ये सुनकर दक्ष के आंखों में जो दिख रहा था सही मायने में उसी को खुशी कहते हैं।
राजभवन में गर्वनर राम नाइक ने मंगलवार को गरीब बच्चों के साथ होली खेली और सभी बच्चों को उपहार में पिचकारी और खाने पीने का सामान दिया। इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी कुंदा नाइक भी मौजूद थीं। उन्होंने भी बच्चों को उपहार बांटे। बच्चों ने गर्वनर को गुलाल लगाया।
गवर्नर ने बच्चों से की फरमाइश
-गवर्नर ने आए हुए सभी बच्चों से गाना सुनने की इच्छा जताई।
-इस पर बच्चों ने उन्हें गाने भी सुनाए।
-उन्होंने यूपी के लोगों को होली की शुभ कामनाएं दी और कहा कि होली मित्रता और सौहार्द का प्रताक है।
-हमें ये त्यौहार मिलजुल कर ही मानना चाहिए।