गवर्नर राम नाईक ने कहा- यूपी में लागू हो पुलिस कमिश्नर प्रणाली

उन्होंने कहा कि ला एंड आर्डर सुधरने के कारण फरवरी में सम्पन्न हुए इन्वेस्टर्स समिट में 4.28 लाख करोड़ रूपये के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ। इलाहाबाद का नाम प्रयागराज पुनःस्थापित करने में प्रसन्नता जाहिर करते हुए गवर्नर ने कहा कि सैकड़ों वर्ष बाद प्रयागराज में कुम्भ का आयोजन हो रहा है।

Update:2018-12-27 20:32 IST

लखनऊ: गवर्नर रामनाईक ने कहा कि मौजूदा समय में अपराध प्रदेश तक सीमित नहीं है। बल्कि अपराधियों के संगठित गिरोह क्राइम कर रहे हैं। देश भर की पुलिस में सूचनाओं के आदान-प्रदान की त्वरित व्यवस्था और तंत्र हो। महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए नाईक ने कहा कि अन्य राज्यों की तरह प्रदेश के भी बड़े महानगरों जैसे लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने पर सरकार विचार करें।

ये भी पढ़ें— वह दिन दूर नहीं जब जनता नया प्रधानमंत्री चुनेगी और भाजपा के कुशासन से मुक्ति मिलेगी: अखिलेश

राम नाईक ने वार्षिक पुलिस सप्ताह के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित रैतिक पुलिस परेड का निरीक्षण किया और शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि यूपी में आबादी की दृष्टि से बड़ा है। इस वजह से पुलिस बल का कार्य एवं दायित्व बढ जाता है। कानून एवं व्यवस्था का मुद्दा बहुत अहम होता है।

अपराधियों के विरूद्ध जीरो टालरेन्स नीति की सराहना करते हुये राज्यपाल ने कहा कि मौजूदा समय में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है। नतीजतन 11,981 अपराधियों ने सरेंडर किया है। 69 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए। 16,876 व्यक्तियों पर गैंगस्टर एक्ट और 281 व्यक्तियों पर एनएसए के तहत कार्यवाही की गई है।

ये भी पढ़ें— बढ़ सकती है मुलायम के समधी की मुश्किलें, इस मामले में कोर्ट ने सुरक्षित किया निर्णय

उन्होंने कहा कि ला एंड आर्डर सुधरने के कारण फरवरी में सम्पन्न हुए इन्वेस्टर्स समिट में 4.28 लाख करोड़ रूपये के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ। इलाहाबाद का नाम प्रयागराज पुनःस्थापित करने में प्रसन्नता जाहिर करते हुए गवर्नर ने कहा कि सैकड़ों वर्ष बाद प्रयागराज में कुम्भ का आयोजन हो रहा है।

नाईक ने वर्ष 2013 में कुम्भ में हुई भगदड़ पर जांच आयोग की रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए कहा कि यह रिपोर्ट केन्द्रीय गृह मंत्री, सीएम व तीन अन्य स्थानों की प्रदेश सरकार को भेजा गया था जहाँ कुम्भ का आयोजन होता है। नासिक में सकुशल एवं सफल कुम्भ का आयोजन हुआ, वहाँ भी जांच आयोग की रिपोर्ट भेजी गई थी। प्रदेश सरकार ‘दिव्य कुम्भ’, ‘भव्य कुम्भ’, एवं ‘सुरक्षित कुम्भ’ के आयोजन के लिए संकल्पबद्ध है।

ये भी पढ़ें— मोदी खेलेंगे कूटनीतिक दांव, यहां से करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज

Tags:    

Similar News