टॉकीज संचालक PM से हुए प्रभावित, ग्राम प्रधानों को फ्री में दिखाई मूवी
देश के प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना संजोए है जिसको लेकर जी जान से वो जुटे हुए है। अब उनके इस सपने ने उड़ान भरनी शुरू कर दी है। जमीनी स्तर पर इसका असर देखने को मिलने लगा है।
हरदोई : देश के प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना संजोए है जिसको लेकर जी जान से वो जुटे हुए है। अब उनके इस सपने ने उड़ान भरनी शुरू कर दी है। जमीनी स्तर पर इसका असर देखने को मिलने लगा है।
साफ-सुथरे माहौल और महिलाओं के इज्जत की खातिर जहां बॉलीवुड ने देश की जनता को मनोरंजन और जागरुकता के लिए टॉयलेट 'एक प्रेम कथा' फिल्म दी। वहीं पीएम मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से प्रेरित होकर एक टाकीज संचालक ने उसी फिल्म को ग्राम प्रधानों के लिए फ्री शो के दरवाजे खोल दिए।
जिससे ये ग्राम प्रधान फिल्म से नसीहत लेकर अपने अपने इलाके को न सिर्फ स्वच्छ रखे बल्कि लोगों को इसके प्रति जागरूक भी करें।
रहा हाउसफुल
ये टाकीज हरदोई जिले का एक मात्र सिनेमा घर है जिसे मीरा चित्र मंदिर के नाम से जाना जाता है। लेकिन आज हम आपको इस चित्रमंदिर की नहीं बल्कि इसके मालिक की रहमदिली और लोगों को जागरूक करने के बेमिसाल अंदाज के बारे में बताने जा रहे है। लोगों के हुजूम से खचाखच भरा है। दरअसल तस्वीरो में नज़र आ रहे ये लोग अपने अपने इलाको के ग्राम प्रधान है और ये लोग सिर्फ इसलिये यहां पर इक्ट्ठा हुए है क्योकि इस टाकीज़ के मालिक ने देशहित में पीएम और सीएम की कार्यशैली से प्रभावित होकर एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाने का प्रयास किया है।
जिले भर के तमाम ग्राम प्रधानों को दोपहर का 12 से 3 का शो फ्री देखने की व्यवस्था की गई। जिससे ग्राम प्रधान टॉयलेट फिल्म को देखकर कुछ नसीहत ले और अपने-अपने इलाकों में न सिर्फ बेहतर काम कराए बल्कि लोगों को जागरूक भी करें।
दिखे उत्साहित
फिल्म देखने को ग्राम प्रधान काफी उत्साहित दिखे और 12 से 3 का शो हॉउसफुल रहा। वहीं फिल्म देखकर निकले ग्राम प्रधानों ने फिल्म से नसीहत लेने की बात कही है। अपने-अपने इलाकों को साफ सुथरा रखना और शोचालय बनवाना ही उन्होंने अपनी पहली प्राथमिकता बताई है |