SHOCKING: पूर्व सांसद के पोते और बहू ने की आत्महत्या, पंखे से लटके मिले शव

 जौनपुर से कांग्रेस के सांसद रहे कमला प्रसाद सिंह के पौत्र व पौधवधू ने गोमतीनगर इलाके में फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों के शव आज गोमतीनगर में उनके आवास में फंदे पर लटके मिले। कमला प्रसाद सिंह जौनपुर से दो बार विधायक व एक बार सांसद रहे हैं। पुलि

Update:2017-07-30 13:23 IST
SHOCKING: पूर्व सांसद के पोते और बहू ने की आत्महत्या, पंखे से लटके मिले शव

लखनऊ: जौनपुर से कांग्रेस के सांसद रहे कमला प्रसाद सिंह के पौत्र व पौधवधू ने गोमतीनगर इलाके में फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों के शव आज गोमतीनगर में उनके आवास में फंदे पर लटके मिले। कमला प्रसाद सिंह जौनपुर से दो बार विधायक व एक बार सांसद रहे हैं। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूर्व सांसद से जुड़ा मामला होने के कारण घटना से हडक़ंप मच गया।

पहले पौत्र ने दी जान,फंदे पर लटके मिले शव

पुलिस के अनुसार लखनऊ के गोमतीनगर के विधायक पुरम के 3/137 में जौनपुर से पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह रहते हैं। उनके इसी आवास पर आज सुबह पुलिस को पूर्व सांसद के पौत्र राहुल और पौत्रवधू शिवानी का फंदे पर लटका शव मिला।

पुलिस के मुताबिक़:

पुलिस का कहना है कि दोनों ने चादर से फांसी लगाकर जान दी है। राहुल के छोटे भाई साहिल ने रविवार की सुबह पुलिस को जौनपुर से सूचना दी कि उसके भइया और भाभी ने आत्महत्या कर ली है। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि साहिल का कहना है कि उसकी भाभी शिवानी ने 4 बजकर 10 मिनट पर कॉल किया और उसे बताया कि राहुल ने आत्महत्या कर ली है। उसने सभी से लखनऊ आने को कहा। इसके बाद शिवानी का फोन स्विच ऑफ हो गया। जब पुलिस पहुंची तो एक का शव पंखे से और दूसरे का कुंडे से लटका मिला। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।

पाॅश इलाके में खुदकुशी से मची खलबली

राजधानी के पाश इलाका माने जाने वाले गोमतीनगर थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के शव संदिग्ध परिस्तिथियों में फंासी के फंदे पर लटके मिलने से खलबली मच गई। दोनों के पूर्व सांसद का रिश्तेदार होने की वजह से पुलिस और सक्रिय हो गयी। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस आत्महत्या के कारणों के बारे में पड़ताल कर रही है। थाना प्रभारी गोमतीनगर विश्वजीत सिंह ने बताया कि जौनपुर के रहने वाले राहुल व उनकी पत्नी शिवानी गांव में रहते थे। दोनों कभी-कभी विनय खंड लखनऊ के इस घर में आकर रुकते थे मगर रविवार तडक़े दोनों ने जान दे दी। सूचना पाकर वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो दोनों के शव कमरे में लटकते मिले।

Similar News