Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मस्जिद के लिए बेहद खास दिन आज, इन दो बड़ें फैसलों पर होगी सुनवाई

Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में दर्ज मामलों और न्यायालय की सुनवाई के तहत आज बेहद ही खास दिन है।;

Report :  Rajat Verma
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2022-05-09 10:08 IST

Gyanvapi Masjid: वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) और काशी विश्वनाथ मंदिर मामले मद्देनज़र दिन-ब-दिन नया अपडेट सामने आ रहा है। इन सबके बावजूद ज्ञानवापी मस्जिद मामले में दर्ज मामलों और न्यायालय की सुनवाई के तहत आज बेहद ही खास दिन है। आज एक साथ दो बड़े फैसले सामने आ रहे हैं। एक ओर जहां बीते दिन हिन्दू पक्ष वादी ने आज ज्ञानवापी मस्जिद के खिलाफ अपना केस वापस लेने का निर्णय लिया है तो वहीं दूसरी ओर मुस्लिम पक्ष की ओर से सर्वेक्षण में शामिल कमिश्नर को हटाने की याचिका पर आज न्यायालय में सुनवाई आयोजित होनी है।

हिन्दू पक्ष द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद(Gyanvapi Masjid Case) के भीतर श्रृंगार गौरी की प्रतिमा के विराजमान होने की बात कही जा रही है, जिसके मद्देनज़र ही यह मामला दर्ज किया गया है। मामले के तहत दी गई याचिका के बाद मंदिर और मस्जिद के सर्वेक्षण और वीडियोग्राफी का काम जारी है।

हालांकि, मस्जिद परिसर में बड़ी मसक्कत के बाद बीते शनिवार को सर्वेक्षण का कार्य जारी हो सका है।

वहीं दूसरी ओर मुस्लिम पक्ष का तर्क है कि न्यायालय ने मस्जिद के भीतर घुसकर सर्वेक्षण करने की बात नहीं कही है इसलिए उन्हें सर्वेक्षण कर्मियों द्वारा मस्जिद के भीतर जाने पर आपत्ति है तथा साथ ही मुस्लिम पक्ष ने हिन्दू पक्ष के विपरीत मस्जिद के पश्चिम क्षोर से बाहर की ओर श्रृंगार गौरी की मूर्ति होने की बात कही है।

ज्ञानव्यापी मस्जिद (फोटो-सोशल मीडिया)

आपको बता दें कि बीते 18 अगस्त 2021 को राखी सिंह, सीता साहू, मंजू व्यास, लक्ष्मी देवी और रेखा पाठक ने मस्जिद के भीतर जाकर श्रृंगार गौरी की प्रतिमा की पूजा और सुरक्षा करने की मांग को लेकर न्यायालय में याचिका दायर की थी, जिसके बाद आज एक महिला वादी राखी सिंह ने अपना केस वापस लेने का निर्णय लिया है। हालांकि, राखी सिंह के इस निर्णय के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। वहीं राखी सिंह के अतिरिक्त अन्य सभी 4 महिलाएं अभी भी अपने निर्णय पर कायम हैं और केस को आगे जारी रखेंगी।

इसी के साथ आज न्यायालय में कमिश्नर को जारी जांच से हटाने की याचिका पर आज सुनवाई होनी है। आपको बता दें कि मुस्लिम पक्ष ने मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर जांच में शामिल कमिश्नर पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए उन्हें मामले से हटाने की मांग की गई थी, जिसपर सुनवाई कर कोर्ट आज अपना फैसला जाहिर करेगा।

Tags:    

Similar News