3 तलाक पर भड़के राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान, माइक पर लगाए 'जय श्री राम' के नारे
शहर के पंचायत भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने संचालक को ही नसीहत दे डाली। दादरसल, हाफिज ने ट्रीपल तलाक को लेकर एक बयान दिया था जि
मुरादाबाद: शहर के पंचायत भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने संचालक को ही नसीहत दे डाली। दरसल, हाफिज ने ट्रिपल तलाक को लेकर एक बयान दिया था जिसपर संचालक ने आपत्ति दर्ज की थी। इससे नाराज हाफिज दोबारा मंच पर आए और संचालक को नसीहत दे डाली। हाफिज ने माइक पर ही 'जय श्री राम' के नारे लगाने शुरू कर दिए ।
ये है पूरा मामला
- मुरादाबाद के पंचायत भवन में मंगलवार (18 अप्रैल ) की शाम आरटीआई के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
-कार्यक्रम में राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान मुख्य अतिथि थे।
-यहां मुरादाबाद के डीआईजी कमिश्नर और डीएम के साथ ही कई महत्वपूर्ण शख्स भी मौजूद थे।
-अपने संबोधन में सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने शुरुआत तो आरटीआई से की, लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने तीन तलाक के मुद्दे को लेकर अपनी राय रखनी शुरू कर दी।
क्या बोले हाफिज
-हाफिज ने कहा कि तलाक को कुछ लोग अपना बुनियादी हक समझ रहे है। मैं तीन तलाक का विरोध करता हूं।
-एक भी तलाक नही होना चाहिए। जिन महिलाओं को तलाक दिया जाता है वो भी किसी की बेटी बहन होती हैं।
- अपनी आंखों से पर्दा हटाओ और विरोध करने का हौसला रखो ।
हाफिज ने लगाए 'जय श्री राम' के नारे
- हाफिज के भाषण के बाद मंच संचालक ने कौमी तकरीर करने का आरोप लगाया तो हाफिज उस्मान दोबारा माइक पर लौट आए और सफाई देने लगे।
- उन्होंने कहा कि मैंने कोई गलत बात नहीं की है। मैंने इस मंच के माध्यम से हिन्दू और मुसलमानों को जोड़ने की बात की है।
-इसके बाद डीएम मुरादाबाद ने माइक संभाला तो हाफिज फिर माइक पर आए और भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ ही जय श्री राम के भी नारे लगाने लगे।
- हाफिज के नारे लगाने के बाद डीएम ने कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा कर दी और नाराज हाफिज उस्मान वापस लौट गए।