Hamirpur News: जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, जरूरतमंदों को बांटे कंबल

Hamirpur News: जिलाधिकारी ने देर रात में जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड ,ड्यूटी कक्ष सहित अन्य कक्षो वार्डो का निरीक्षण किया।;

Report :  Ravindra Singh
Update:2024-12-17 16:32 IST

Hamirpur News

Hamirpur News: गत दिवस की देर रात जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने मुख्यालय के नौबस्ता क्षेत्र में अनुसूचित जाति बस्ती में पहुंचकर वहां पर ठंड से बचाव के दृष्टिगत गरीबों को कंबल वितरित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ठंड से बचाव के दृष्टिगत जनपद में सभी पात्र लोगों में शीघ्रता से कंबल वितरित कर दिया जाए इसमें किसी भी तरह की देरी न की जाए । उन्होंने कहा कि वर्तमान में पड़ रही ठंड के दृष्टिगत सभी नगरीय निकायों व अन्य जरूरी स्थलों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जाएं।

जिलाधिकारी ने देर रात में जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड ,ड्यूटी कक्ष सहित अन्य कक्षो वार्डो का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों से हालचाल लिया तथा अस्पतालों द्वारा दी जा रही विभिन्न सुविधाओं यथा डॉक्टरों द्वारा समय से देखने, इलाज, दवाएं , जांच करने, अस्पताल में दिए जा रहे नाश्ता व भोजन की गुणवत्ता एवं अन्य सुविधाओं के विषय में फीडबैक लिया।

जिलाधिकारी ने ड्यूटी में लगे डॉक्टर तथा नर्सों से भी जरूरी पूछताछ की। कहा कि डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएं। डाक्टर व अन्य स्टाफ मरीजों से अच्छा व्यवहार करें जिला अस्पताल के निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने रैन बसेरा का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा उसके संबंध में संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए । इस दौरान एडीएम न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, एडीएम वित्त एवं राजस्व विजय शंकर, एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक, तहसीलदार सदर एवं अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News