Hamirpur News: पुल से नदी में कूद कर किया स्टंट, रील बनाने में गई युवक की जान, नहीं मिली लाश

Hamirpur News: ग्रामीणों ने नदी में नाव के सहारे जाल डालकर रामकुमार की तलाश की। लेकिन कई घंटे बाद भी वह नहीं मिल सका।;

Report :  Ravindra Singh
Update:2024-11-02 16:57 IST

पुल से नदी में कूद कर स्टंट की, रील बनाने में गई युवक की जान, नहीं मिली लाश: Photo- Newstrack

Hamirpur News: हमीरपुर जनपद केराठ चरखारी रोड खेरापरा गांव स्थित विरमा नदी के पुल से कूदकर रील बना रहा युवक पानी में डूब गया। मौके पर पहुंची पुलिस व दमकलकर्मियों को घेर कर ग्रामीणों ने खींचातानी कर पिटाई करने का प्रयास किया। एसडीएम और इंस्पेक्टर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया। नदी में जाल डालकर युवक की तलाश की लेकिन वह कई घंटे बाद भी नहीं मिल सका।

 25 फुट ऊंचाई से नदी में कूदा रामकुमार

कोतवाली क्षेत्र के गोहानी गांव निवासी 22 वर्षीय रामकुमार पाल पुत्र दुली पाल शुक्रवार की सुबह तकरीबन 8 बजे अपने कुछ साथियों के साथ चरखारी रोड खैरापरा गांव स्थित विरमा नदी के पुल से कूद कर रील बना रहे थे। ग्रामीणों के मुताबिक तकरीबन 25 फुट ऊंचाई से नदी में कूदा रामकुमार गहरे पानी में डूब गया। फिर वापस नहीं निकल सका।

परिवार और गांव के सैकड़ो लोग मौके पर पहुंच गए और उसकी तलाश की। युवक के नदी में डूबने की सूचना पर पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। दोपहर 11 बजे तक रामकुमार नहीं मिला तो ग्रामीणों ने पुल पर जाम लगा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। तब ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस कर्मियों पर फूट पड़ा और उनके साथ खींचातानी कर पिटाई करने का प्रयास करने लगे। एसडीएम अभिमन्यु सिंह, नायब तहसीलदार धनराज पटेल, इंस्पेक्टर उमेश कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया।

ग्रामीणों ने नदी में नाव के सहारे जाल डालकर रामकुमार की तलाश की। लेकिन कई घंटे बाद भी वह नहीं मिल सका। फिलहाल पुलिस फोर्स मौके पर है। इंस्पेक्टर उमेश कुमार सिंह ने बताया कि पुल से कुछ युवक रील बनाने के लिए नदी में कूदे हैं। रामकुमार सीने के बल नदी में गिरकर डूब गया। गोताखोरों को बुलाया गया है फिलहाल ग्रामीण उसकी तलाश कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News