सड़क पर सुंदरकांड: भगवान हनुमान की मूर्ति उखाड़ने पर हुआ विवाद, देखें Photos

लखनऊ में पुलिस द्वारा भगवान हनुमान की मूर्ति उखाड़ने के विरोध में लोगों ने सड़क पर बैठकर सुंदरकांड पढ़ना शुरू कर दिया।

Reporter :  Ashutosh Tripathi
Published By :  Chitra Singh
Update: 2021-06-01 13:42 GMT

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आई है। लखनऊ में पुलिस द्वारा भगवान हनुमान की मूर्ति उखाड़ने पर बड़ा बवाल हो गया, जिसके विरोध में हिन्दूओं ने सड़क पर ही बैठकर सुंदरकांड पढ़ना शुरू कर दिया।

सड़क पर बैठे लोग-पुलिस (फोटो- न्यूज ट्रैक)

जानकारी के मुताबिक, यह मामला लेखराज मेट्रो स्टेशन के पास का है, जहां पुलिस ने भगवान हनुमान की मूर्ति को हटा दिया है।

भगवान हनुमान की मूर्ति (फोटो- न्यूज ट्रैक)

पुलिसकर्मियों द्वारा भगवान हनुमान की मूर्ति को उखाड़ने को लेकर हनुमान भक्तों में काफी आक्रोश देखने को मिला है। इस विवाद को लेकर उन्होंने सड़क पर ही संदरकांड पढ़ना शुरू कर दिया है।

लोगों से बात करती पुलिस (फोटो- न्यूड ट्रैक)

लोगों के भड़कते आक्रोश को देखते हुए यह मामला न्यायालय तक पहुंचा गया, जिसके बाद कल रात भगवान हनुमान की मूर्ति को फिर से स्थापित कर दिया है।

पुलिस-प्रदर्शन पर बैठे लोग (फोटो- न्यूज ट्रैक)

इस मामले पर पुलिस का कहना कि मामला न्यायालय में होने के बाद कल रात में मूर्ति लगायी गयी।

Tags:    

Similar News