हापुड़: संगम एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना से हड़कंप, अधिकारी मौके पर

मेरठ से इलाहाबाद जाने वाली संगम एक्सप्रेस में बुधवार की रात को बम की सूचना मिलने पर पुलिस, जीआरपी, अारपीएफ, खुफिया विभाग और रेलवे अधिकारियों में में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में डाॅग स्क्वायड की मदद से ट्रेन की जांच की गई लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला। इस पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। करीब पौने दो घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया।;

Update:2018-12-05 22:48 IST

हापुड़ : मेरठ से इलाहाबाद जाने वाली संगम एक्सप्रेस में बुधवार की रात को बम की सूचना मिलने पर पुलिस, जीआरपी, अारपीएफ, खुफिया विभाग और रेलवे अधिकारियों में में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में डाॅग स्क्वायड की मदद से ट्रेन की जांच की गई लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला। इस पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। करीब पौने दो घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें ......UPSSSC: परीक्षा छूटने से नाराज छात्रों ने ट्रेन रोककर किया हंगामा, देखें वीडियो

बुधवार की देर शाम मेरठ से संगम एक्सप्रेस इलाहाबाद के लिए रवाना हुई।इसी बीच मुरादाबाद कंट्रोल रूम को अज्ञात व्यक्ति ने मुरादाबाद कंट्रोल रूम को फोन काॅल से सूचना दी कि संगम एक्सप्रेस में बम रखा है। इस सूचना मिलते ही रेलवे अफसर और कर्मचारियों के साथ साथ पुलिस अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना गाजियाबाद जीआरपी को दी गई और वहां से हापुड़ जीआरपी को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के जवान प्लेटफार्म पर पहुंच गए और कोतवाली पुलिस और अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक राममोहन सिंह, आरपीएफ के निरीक्षक असलम खान, थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे गए। करीब 8.00बजे ट्रेन जैसे ही यहां प्लेटफार्म पर पहुंची तो पुलिस के जवानों ने विभिन्न कोचों में संदिग्ध वस्तु और लोगों की तलाश शुरू की, डाॅग स्क्वायड को बुलवाकर ट्रेन के विभिन्न कोचों की जांच की गई लेकिन कुछ नहीं मिला।

यह भी पढ़ें ......यहां मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित

वहीं ट्रेन में सवार यात्रियों को जब जानकारी मिली कि ट्रेन में बम की सूचना है तो उनमें अफरा तफरी मच गई। महिलाओं और बच्चे काफी परेशान दिखाई दिए। आनन फानन में यात्री कोचों से उतर कर प्लेटफार्म पर पहुंच गए। ट्रेन का यहां पांच मिनट का स्टोपेज था, लेकिन जांच के बाद ट्रेन को करीब 9.43 बजे पर रवाना किया गया था।

 

Tags:    

Similar News