Hapur: हापुड़ में शराब के सौदागर की 70 लाख रुपय की संपत्ति कुर्क, नशा कारोबारियों में मचा हड़कंप
Hapur News: हापुड़ में नशे कारोबार से जुड़े शख्स की अचल संपत्ति कुर्क की गई। कुर्की प्रक्रिया पुलिस और प्रशासन की निगरानी में हुई।;
Hapur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार नशे के खिलाफ सख्ती बरतती नजर आ रही है। नशे के सौदागरों के खिलाफ हापुड़ जिले में प्रशासन ने महाअभियान छेड़ रखा है। इसी क्रम में हापुड़ जिले में नशे कारोबार से जुड़े शख्स की अचल संपत्ति कुर्क की गई है। कुर्की की ये प्रक्रिया हापुड़ पुलिस और प्रशासन की निगरानी में किया गया। सरकार के इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा है।
क्या है मामला?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार नशे के खिलाफ अभियान में जुटी है। हापुड़ जिले की पुलिस और प्रशासन नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। अवैध नशे के धंधों में लिप्त माफियाओं के खिलाफ एक्शन से शराब माफिया डरे हैं। इसी कड़ी में हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव कनिया कल्याणपुर के अजय चौधरी पर कार्रवाई हुई। अजय चौधरी शराब माफिया है। जिस पर गैंगस्टर एक्ट से संबंधित धाराएं लगी हैं। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई चल रही थी।
एसपी हापुड़ ने कहा
हापुड़ के एसपी दीपक भूकर ने कहा, 'हापुड़ थाना देहात पुलिस मामले जांच कर रही थी। अब इस मामले में जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की गई है। जहां, हापुड़ सदर एसडीएम दिग्विजय सिंह, तहसीलदार जयप्रकाश और थाना बाबूगढ़ की पुलिस गांव कनिया कल्याणपुर पहुंची। यहां अवैध रूप से अर्जित संपत्ति से बनाई गई 70 लाख 36 हजार रुपए मूल्य के मकान को प्रशासन ने कुर्क कर लिया। आपको बता दें कि, जिले में शराब माफिया के खिलाफ यह पहली बड़ी कार्रवाई है। इससे नशे के सौदागरों में हड़कंप का माहौल है।'