मंदिर में सुबह दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु तो रह गए दंग, जानिए क्या है पूरा मामला

Update:2018-11-13 18:24 IST

हापुड़: यूपी के जनपद हापुड के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सिमरौली में चोरों का तांडव देखने को मिला है। चोरों ने जल बोर्ड में कर्मचारी और एक शिक्षक के मकान सहित मंदिर पर भी हाथ साफ कर दिया है। चोरों ने पास में ही स्थित प्राचीन शिव मंदिर का ताला तोड़ दिया। चोरों ने मंदिर से पांच-पांच किलो के दो घंटे और दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें रखी हजारों रुपये की नकदी को चोरी कर लिया और फरार हो गए। घटना के वक्त तीनों ही स्थान पर ताला लगा हुआ था। चोरों ने ताले तोड़कर इस घटना को अंजाम दिया। मंगलवार की सुबह जब मंदिर में श्रद्धालु पूजा करने के लिए पहुंचे तो ताले टूटे देखकर दंग रह गए।

यह भी पढ़ें ......हापुड़: यहां तो सरकारी विभागों पर ही बकाया है करोड़ों का बिल, क्या होगी कार्रवाई?

सुबह कुछ ग्रामीण मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे तो माला टूटा देखकर शोर मचा दिया। शोर सुनकर मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। जिन्होंने सूचना यूपी-100 को दी, लेकिन सूचना के काफी देर तक भी पुलिस नहीं पहुंची तो ग्रामीणों में रोष पनप गया। हालांकि बाबूगढ़ पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।पीड़ित परिवारों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें ......दिन दहाड़े मासूम की हत्‍या से दहला हापुड़, भाई को घायल कर की लूटपाट

वहीं दूसरी तरफ गांव सिमरौली में शकुंतला देवी अपने परिवार के साथ रहती है। शकुंतला देवी दिल्ली जल बोर्ड में नौकरी करती है। जबकि उनका पुत्र अमित प्रयागराज में नौकरी करता है। सोमवार को शकुंतला अपने पुत्र को गाजियाबाद छोड़ने के बाद वहीं अपने भाई के पास ठहर गई। जिस कारण मकान में ताला लगा हुआ था। रात के समय चोरों ने उनके मकान के ताले तोड़ दिए और घर में रखे 75 हजार रुपये, करीब पांच लाख रुपये के जेवरात, कीमती बर्तन और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा चोर घर में खड़ी बाइक, एलईडी को भी चोरी कर लिया।

यह भी पढ़ें ......UP: हापुड़ पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, ब्रजघाट में करेंगे जनसभा

इसके बाद चोरों ने मकान के ठीक सामने रहने वाले शिक्षक मुनेश शर्मा के मकान को निशाना बनाया। मुनेश शर्मा का परिवार घर से थोड़ी ही दूरी पर स्थित घेर में सो रहा था। रात के समय चोरों ने उनके मकान के भी ताले तोड़ दिए और घर में रखे पांच तोले सोने के जेवर, दस हजार रुपये और कीमती सामान चोरी कर लिया।

यह भी पढ़ें ......सीएम योगी आदित्यनाथ का हापुड़ दौरा कल, ब्रजघाट को विकसित करने का हो सकता है ऐलान

एसएचओ बाबूगढ़ मुकेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News