हापुड़ : यूपी के जनपद हापुड़ में सिटी कोतवाली क्षेत्र में सड़क पर चलते हुए जरा सी टक्कर क्या लग गयी लोग आपा खो बैठते।सोमवार को गढ़ रोड पर दो कारों की मामूली सी टक्कर के बाद सड़क पर ही मारपीट हो गयी, लोगों ने दोनों पक्षों का बीच बचाव कर आगे की ओर रवाना किया, मारपीट की लाइव वीडियो मोबाइल में कैद जो की वायरल हो गयी।
[playlist data-type="video" ids="287710"]
यह भी पढ़ें .......हापुड़:अब यहां के विधायक ने सीएम को लिखा पत्र, नाम बदलने की मांग की
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को दो कार दिल्ली की ओर जा रही थीं। गढ़ रोड तहसील चौपले के पास दोनों कारों में हल्की सी टक्कर हो गयी। जिसके बाद कार सवार दोनों परिवार सड़क पर ही भिड़ गए। दोनों परिवार के लोगों में जमकर मारपीट हुई। इसी दौरान सड़क पर एकत्र हुए लोगों की भीड़ ने दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत करा दिया और परिवार आगे की ओर रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें .......हापुड़ : स्टंटबाजों को देख दंग रह जाएंगे, इस वीडियो में मौत नजर आएगी
हालांकि सड़क के बीचों बीच हुई मारपीट के कारण जाम की स्थिति बन गयी। पुलिस ने मामले की जानकारी से इंकार किया है, इस मारपीट की वीडियो भी वायरल हो गयी ।