Hapur News: रजवाहे में उतराती मिली लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Hapur News: पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव सिखेडा रजवाहे में एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पानी में उतराता मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने शव को रजवाहे में बहते हुए देखा।;

Report :  Avnish Pal
Update:2025-03-16 20:20 IST

Hapur News

Hapur News:-यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव सिखेडा रजवाहे में एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पानी में तैरता मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने शव को रजवाहे में बहते हुए देखा। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है.फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस की जुबानी, मृतक की कहानी

पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि, गांव सिखेडा के रजवाहे में शाम के समय एक व्यक्ति का शव तैरते हुए मिलने की सुचना प्राप्त हुई थी। जिस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें ग्रामीणों की मदद से शव को रेंस्कयू कर बाहर निकाला।घटना स्थल पर बड़ी सख्या में लोग जमा हो गए और कुछ ग्रामीणों नें मृतक को पहचानने का अथक प्रयास भी किया।लेकिन मृतक के शव की शिनाख्त नही हो सकी हैं। मृतक का शव करीब दो दिन पुराना बताया जा रहा हैं। जिसकी शिनाख्त के लिए शव को अस्पताल की मोर्चेरी में रखवा दिया हैं। जिसकी पहचान होने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार

इस सबंध में पिलखुवा कोतवाली प्रभारी पटनीश कुमार का कहना हैं कि, मृतक की पहचान के लिए शव के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं जिसकी पहचान होने के बाद मृतक की मौत को लेकर खुलासा किया जाएगा।आशंका हैं कि यह हादसा या कोई अन्य कारण हो सकता हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News