Hapur News: चोरों नें खोल दी पुलिस की आँख थाने से उड़ा ले गए बाइक, एमवी एक्ट मे सीज थीं बुलेट

Hapur News: चोर वारदात को आसानी से अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस को पता भी नहीं चलती। बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे हैं।;

By :  Avnish Pal
Update:2025-03-16 13:16 IST

Hapur News

Hapur News: पुलिस स्टेशन को सबसे महफूज जगह अब तक माना जाता था। लेकिन चोरों ने अब यहां भी सेंध लगानी शुरू कर दी है।जहाँ थाना हापुड़ देहात परिसर से ही दो चोर बुलेट बाइक चोरी कर रफूचक्कर हो गए और पुलिस कर्मियों की भनक भी नहीं लग। जानकारी होने पर मालखाना इंचार्ज ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

यह हैं पूरा मामला

जानकारी के अनुसार थाना परिसर में खड़ी बुलेट बाईक मोटरसाइकिल चोरी होनी जानकारी तब पता चली, जब 16 मार्च को थाना परिसर में मुकदमों में दर्ज एमवीएक्ट और लावारिस वाहनों की गणना की गयी। तो देखा की 207 एमवी एक्ट में 30 दिसम्बर 2024 को जीडी नंबर 53 में दाखिल बुलेट रंग नीला UP85 अक्स 6070 नंबर थाना परिसर में नही मिली। थाना परिसर में लगें सीसीटीवी फुटेज देखने में ज्ञात हुआ कि 12 मार्च को एक बजकर 47 मिनट पर दो अज्ञात चोरों नें चोरी कर ले गए।जिसको लेकर थाने में तैनात हेड कॉस्टेबल आबिद नें मुकदमा दर्ज कराया हैं।

पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान

चोर वारदात को आसानी से अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस को पता भी नहीं चलती। बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे हैं। पुलिस की प्रभावी गश्त के दावे फेल साबित हो रहे हैं। पुलिस ने शहर में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए कार्ययोजना तैयार की जो अब तक अपना असर नहीं दिखा पा रही है। न चोरियों पर अंकुश लगा है न पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा हो रहा हैं।

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार

इस सबंध में नगर सीओ जितेंद्र शर्मा नें बताया कि,थाना प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया हैं कि,माल खाना रजिस्टर से मिलान करने पर माल खाना में ख़डी एक बुलेट गायब मिली।बाईक बरामदगी के लिए उच्च अधिकारियो के आदेश पर बाईक चोरी होने का दो अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं ।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News