Hapur News: धान से भरे कैंटर और ट्रैक्टर-ट्राली की भिड़ंत, क्लीनर की मौत, चालक घायल

Hapur News: पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव चमरी निवासी शेखर कैंटर चालक और क्लीनर नागपाल सुबह धान के बोरे लेकर हापुड़ से मेरठ जा रहें थे।

Report :  Avnish Pal
Update:2024-11-07 13:21 IST

Hapur News (Pic- Newstrack)

Hapur news :उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एनएच -334 पर स्थित गांव ददायरा के पास बृहस्पतिवार की सुबह धान से भरे कैंटर और हाइवे किनारे खडे ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार भिड़ंत हो गईं। भिंडत के कारण दोनों वाहन हाइवे किनारे खाई में पलट गए। जिसमें कैंटर में सवार क्लीनर की मौत हो गईं और चालक घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव कों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कों भेज मामले की जाँच शुरू कर दी है।

सड़क दुर्घटना की कहानी, पुलिस की जुबानी

पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि, नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव चमरी निवासी शेखर कैंटर चालक और क्लीनर नागपाल सुबह धान के बोरे लेकर हापुड़ से मेरठ जा रहें थे। जैसे ही कैंटर थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव ददायरा के पास एनएच -334 पर स्थित हाइवे पर पहुंचा कैंटर चालक नें वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया। इस दौरान हाइवे किनारे खडे ट्रैक्टर ट्रॉली में कैंटर की जोरदार भीड़त हो गईं। जिसके कारण दोनों वाहन टकराकर खाई में पलट गए और कैंटर में भरे धान के बोरे भी पलट गए। सड़क दुर्घटना में कैंटर के क्लीनर नागपाल की मौके पर मौत हो गईं। कैंटर चालक शेखर कों गंभीर हालत में पास के स्थित अस्पताल में भर्ती कराया है।

तहरीर प्राप्त होने के बाद की जाएगी कार्यवाही

इस सबंध में हापुड़ देहात थाना प्रभारी सुरेश कुमार नें बताया कि कैंटर के क्लीनर के शव कों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चालक का अस्पताल में भर्ती इलाज चल रहा है। कैंटर और ट्रैक्टर ट्रॉली कों कब्जे में लेकर मामले की जाँच की जा रही है। मृतक के परिजनों कों सूचना भेज दी गईं है। फिलहाल अभी इस मामले में थाने पर कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।तहरीर प्राप्त होने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News