Hapur News: कोर्ट के आदेश पर जूना अखाड़ा के सभापति समेत 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

Hapur News: अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि, न्यायालय के आदेश पर महंत प्रेम गिरी, बजरंग गिरी, सहित 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Report :  Avnish Pal
Update:2023-12-25 14:22 IST

Hapur News (Newstrack)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में प्राचीन नक्का कुआं मंदिर के मुख्य महंत ने जूना अखाड़ा अंतर्राष्ट्रीय सभापति समेत 15 लोगों पर कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराने, मंदिर में चोरी, जान से मारने धमकी देने के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई है। यह शिकायत न्यायालय के आदेश पर गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में दर्ज हुई है।

महंत की जुबानी,उत्पीड़न की कहानी

महंत बारह गिरी महाराज ने बताया कि, मंदिर परिसर में 16 दिसम्बर को जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय सभापति प्रेम गिरी ने दान पात्रों ओऱ मंदिर की कार के सबंध में एक प्रेस वार्ता की थी। जिसके बाद जबरन कोरे कागज पर उनके हस्ताक्षर कराकर दानपात्रों ओऱ कार की चाबी उन्हें सौंप दी। चाबी देने के बाद प्रेमगिरि महाराज व अन्य साधुओं के साथ उनका उत्पीड़न करता रहा। जिससे परेशान होकर मेरठ आईजी कार्यालय में शिकायत की थी। जिसके बाद मंदिर परिसर में स्थानीय विधायक, एसडीएम, सीओ,समेत नगर के सभ्रांत लोगों की एक बैठक मंदिर परिसर में हुई। जिसमे प्रेम गिरी महाराज नहीं पहुंचे थे। जिसके चलते एक दोबारा बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान कुछ लोगो ने मंदिर के दानपात्रों ओर भंडार ग्रह के ताले तोड़कर 40 कुंतल गेंहू ,चार एलपीजी सिलेंडर, देशी घी, नकदी चोरी कर ली थी। इस सबंध में उन्होंने कोतवाली में तहरीर भी दी थी। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कमरों की फुटेज चेक की, जिसमे भीमगिरी, हरिगिरि, जयप्रकाशगिरी, शांति गिरी समेत अन्य लोग दान पात्रों के ताले तोड़ते हुए दिखाई दिये थे। लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की,जिसके चलते उन्हें न्यायालय का सहारा लेना पड़ा था।

क्या कहते हैं पुलिस के जिम्मेदार

अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि, न्यायालय के आदेश पर महंत प्रेम गिरी, बजरंग गिरी, सहित 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।  

Tags:    

Similar News