Hapur news:चलती कार में युवकों ने किया स्टंट,हापुड़ पुलिस ने थमाया 17 हजार का चालान, वीडियो वायरल
Hapur news: जनपद हापुड़ में सोशल मीडिया पर आए दिन सड़कों पर स्टंट करते हुए बाइक और कारों का वीडियो वायरल होते रहता हैं। युवाओं के सड़क पर स्टंटबाजी करने से न सिर्फ उनकी जान को खतरा रहता है।;
Hapur news: यूपी के जनपद हापुड़ में सोशल मीडिया पर आए दिन सड़कों पर स्टंट करते हुए बाइक और कारों का वीडियो वायरल होते रहता हैं। युवाओं के सड़क पर स्टंटबाजी करने से न सिर्फ उनकी जान को खतरा रहता है।बल्कि सड़क पर गुजरने वाले अन्य लोगों की जान भी खतरे में पड़ जाती है। कुछ ऐसा ही मामला नगर कोतवाली में देखने को मिला। जहां एक कार पर सवार युवकों द्वारा रेलवे रोड चौकी सें चंद कदमों की दुरी पर बीच रोड पर कार रोककर कार की छत और बोनट पर बैठकर हुड़दंग मचाया।वही कार को बीच रोड पर युवक नें लहराते हुए स्टंट किया।वहीं हापुड़ ट्रैफिक पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार की पहचान करते हुए मोटा चालान थमा दिया है।
यह था पूरा प्रकरण
मामला हापुड़ के थाना नगर क्षेत्र के रेलवे रोड चौकी का है। जहां कार सवार युवकों द्वारा भीडभाड़ वाली सड़क पर लहराते हुए हुड़दंग किया जा रहा था। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह से कार सवार युवक कार को चौकी सें चंद कदमों की दुरी पर रोकते है और कार पर चढ़कर नाचते हुए स्टंट कर रहें है।
स्टंटबाजी का यह वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर कार्रवाई की मांग कर रहें हैं। वही बडा सवाल यह है कि रेलवे रोड चौकी सें चंद कदमों की दुरी पर कार सवार युवक हुड़दंग करते रहें। गस्त करने वाली पुलिस मगर सोती रही और युवक सड़क पर हुड़दंग करते रहें।वीडियो वायरल होने के बाद हापुड़ ट्रैफिक पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए चालान कर दिया है।
पुलिस ने काटा 17,000 का चालान
इस सबंध में एएसपी भटनागर नें बताया कि बीच सड़क पर स्टंटबाजी करने वाले युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर कार चालकों की पहचान की और स्टंटबाज़ी करने वाले युवकों का 17,000 का चालान काटा है।