Hapur News: सर्दी बढ़ने के साथ ही बढ़ी चोरी की घटनाएं, बिजली की दुकान में लाखों की चोरी

Hapur Crime News: ये सभी घटनाएं नगर कोतवाली क्षेत्र में हुई है।जहाँ चोरों ने मंगलवार को बिजली की दुकान से तकरीबन एक लाख रुपए से अधिक की चोरी की वारदात को अंजाम दें डाला।चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।;

Report :  Avnish Pal
Update:2025-01-15 13:17 IST

  Hapur Crime News-Theft In a electrical shop( Pic- Social- Media)

Hapur News:- यूपी के जनपद हापुड़ में सर्दी बढ़ने से शहर में चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है। पिछले कुछ दिनों सें लगातार चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। ये सभी घटनाएं नगर कोतवाली क्षेत्र में हुई है।जहाँ चोरों ने मंगलवार को बिजली की दुकान से तकरीबन एक लाख रुपए से अधिक की चोरी की वारदात को अंजाम दें डाला।चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ये हुई चोरी की वारदात

जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के गढ रोड पर स्थित मोहल्ला आर्यनगर निवासी सीताराम अग्रवाल की कुमार इलेक्ट्रॉनिक कपनी के नाम सें दुकान है। दुकान स्वामी नें बताया कि मंगलवार की रात को वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थें। बुधवार की सुबह ज़ब वह दुकान पर पहुँचे और ताला खोलकर अंदर गए तों देखा दुकान का सामान बिखरा पड़ा था, जिसके बाद वह दुकान की दूसरी और तीसरी मंजिल पर पहुंचे तों वहाँ के ताले टूटे पड़े थें।चोरों नें तीसरी मंजिल सें दुकान में प्रवेश किया था।चोरों नें तसल्ली पूर्व दुकान में रखे गल्ले को तोड़कर 60 हजार की नकदी और चांदी के सिक्के सहित अन्य सामान चोरी कर लिया।जिसकी सूचना पुलिस को दी गईं। सूचना मिलते हीं सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा व नगर कोतवाली थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और मामले जाँच पड़ताल कर खुलासे का आश्वासन दिया।

जल्द होगा चोरी की घटनाओं का खुलासा.

इस सबंध में एएसपी विनीत भटनागर का कहना है कि,कुमार इलेक्ट्रॉनिक दुकान में हुई चोरी की घटना पर पुलिस द्वारा जाँच पड़ताल की जा रही है। दुकान में लगें सीसीटीवी कैमरो में एक आरोपी दिखाई दिया।कैमरे की फुटेज को पुलिस नें कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है।उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई चोरी की घटनाओं की सीसीटीवी फुटेज भी मिल गई है। उसके आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी गईं है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।

Tags:    

Similar News