Hapur News: मच गया कोहराम जब रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश, दोस्त से मिलने गया था

Hapur News: पुलिस ने सुबह में ही घरवालों को सूचना दी। वीरेंद्र पाल की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;

Report :  Avnish Pal
Update:2024-11-16 17:57 IST

Hapur News

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव श्यामनगर के रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला। पुलिस ने शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी। युवक की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि वो घर से फैक्ट्री में नौकरी करने के लिए घर से निकला था, उसके बाद घर लौटकर नहीं आया। काफी देर तक न आने पर तलाश भी की, लेकिन कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी। नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव श्यामनगर निवासी युवक वीरेंद्र पाल की उम्र करीब 35 वर्षीय दिल्ली रोड़ स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। शुक्रवार कों वह फैक्ट्री से वापस घर आया था। परिजनों के अनुसार वह अपने दोस्त मिलने गया था। देर रात तक युवक घर नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन की। मगर देर रात तक युवक का कोई अता पता नहीं लगा।

शनिवार की सुबह पुलिस को रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने की सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से शिनाख्त वीरेंद्र पाल निवासी श्यामनगर के रूप में की थीं। पुलिस ने सुबह में ही घरवालों को सूचना दी। वीरेंद्र पाल की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि युवक दिल्ली रोड़ स्थित एक फैक्ट्री में कार्य करता था। करीब सात वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी, दो बच्चे भी हैं।

क्या बोले नगर कोतवाल?

इस सबंध में नगर कोतवाली प्रभारी निरिक्षक मुनीष प्रताप सिंह नें बताया कि शव कों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण पता चल सकेगा। परिजनों की तरफ से थाने पर अभी कोई तहरीर नहीं दी गईं हैं। तहरीर मिलने पर मामले में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News