Hapur News: मोबाइल के विवाद ने कराया खूनी संघर्ष,पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित चार को किया गिरफ्तार
Hapur News: जनपद थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव मीरपुर कला में होली के दिन घर में घुसकर दो पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों व धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।;
Hapur News
Hapur News:- यूपी के जनपद थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव मीरपुर कला में होली के दिन घर में घुसकर दो पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों व धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।जिसमें तीन लोग घायल हुए थें। जिनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे मेरठ रेफर किया गया है। वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों के दस नामजद व कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एक हिस्ट्रीशीटर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कार्यवाही की है।
पुलिस की जुबानी, आरोपियों की कहानी
पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि 14 मार्च को गांव मीरपुर कला में मारपीट कर घायल करने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर थाना प्रभारी आशीष पुंडीर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान पूछताछ के दौरान मोंटी उर्फ आशु चड्ढा व अर्जुन के बीच मोबाइल पर कहासुनी की बात सामने आई थी। इसके बाद अर्जुन व इसके पक्ष के दीपक, आजाद, मोहित, राहुल, राजा व कुछ अज्ञात व्यक्ति मोंटी के घर में घुस गए। इस बीच मोंटी व इस पक्ष के कल्लू उर्फ गगन, ललित, नीशू व कुछ अज्ञात व्यक्ति घर पर मौजूद थे। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए एक दूसरे पर लाठी डंडों व धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में कालू उर्फ गगन समेत तीन लोग घायल हुए थे। इनमें से कालू उर्फ गगन की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ रेफर कर दिया था।जिसको लेकर पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस ने की आरोपियों की गिरफ्तारी
इस सबंध में पिलखुवा सर्किल सीओ अनीता चौहान ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार व उनकी टीम ने सोमवार को हिस्ट्रीशीटर मोंटी उर्फ आशु चड्ढा, मोहित, राहुल व राजा को घुंघराला नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया। हिस्ट्रीशीटर मोंटी उर्फ आशु चड्डा के खिलाफ जिला मेरठ, गाजियाबाद व हापुड़ के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में 28 मुकदमे दर्ज हैं। अन्य फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।