Hapur News: गाली गलौज के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल,पुलिस जाँच में जुटी
Hapur News: पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया। वहीं एक पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।;
Hapur News (Image From Social Media)
Hapur News: जनपद की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव कमालपुर में सोमवार की दोपहर को दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया। वहीं एक पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
यह था पूरा घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार गांव कमालपुर निवासी छोटन ने बताया कि सोमवार की दोपहर को गांव निवासी जीशान, नासिर और हारून के साथ खेत में काम कर रहा था। गांव कंदौला से दो दर्जन से अधिक हमलावर खेत पर पहुंचे और गाली गलौच करने लगे। विरोध करने पर हमलावरों ने लाठी डंडे और धारदार हथियारों से जान से मारने की नीयत से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों ने इस संबंध में 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस को देखकर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मोके से फरार हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार
इस बारे पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि अभी एक पक्ष ने तहरीर दी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में जो भी तथ्य पुलिस के सामने आते है। पुलिस उन तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करेगी।