Hapur News: हापुड़ में जिला पर्यावरण और जिला गंगा समिति, जनपद में होने वाले वृक्षारोपण और ग्रेप -4 के आदेशों के अनुपालन की हुई चर्चा

Hapur News Today: इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी नें वर्ष 2023-24 एवं 2024- 25 में कराए गए वृक्षारोपण का भौतिक सत्यापन कर सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया गया।;

Report :  Avnish Pal
Update:2025-01-17 16:33 IST

Hapur News Today Tree Plantation and Compliance with Grape-4 Order Discussed

Hapur News in Hindi: यूपी के जनपद हापुड़ में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नें 2025-26 में वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समस्त विभागों को लक्ष्य आवंटित किया ।आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष भूमि चिन्हांकन कर सूचना उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

वृक्षारोपण का भौतिक सत्यापन को लेकर निर्देश

इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी नें वर्ष 2023-24 एवं 2024- 25 में कराए गए वृक्षारोपण का भौतिक सत्यापन कर सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया गया। जिला पर्यावरण समिति के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद स्थित पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु जनपद में ग्रेप - 4 की स्थिति लागू होने की स्थिति में दिए गए नियमों को पालन करने हेतु एवं प्रभावित कार्यवाही को निर्देशित किया गया।


उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह जनपद में स्थित कूड़े कचरे का निस्तारण नियमानुसार करें तथा उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जनपद में जितने भी तालाब हैं उनका पुनरुद्धार किया जाए तथा आगामी वृक्षारोपण कार्यक्रम में उन स्थलों को भी चयन स्थलों के रूप में शामिल किया जाए। जनपद में समस्त जिला गंगा समिति के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।कि वह जनपद में गंगा के किनारे वाले ग्राम की स्थिति को और मजबूत बनाने हेतु गंगा ग्राम में गंगा प्रहरियों की नियुक्ति की जाए और साथ ही गंगा ग्राम में नियमित रूप से गंगा आरती का आयोजन किया जाने को कहा।

इस दौरान यह लोग रहें मौजूद

उप चिकित्सा अधिकारी प्रमोद कुमार ,डॉक्टर सुनील कुमार, जिला पंचायती राज अधिकारी शिव बिहारी शुक्ला, अधिकारी योगेंद्र कुमार, जनपद के समस्त अधिशासी अधिकारी एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News