Hapur News: यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए दो विभागों की पहल,आपकी सुरक्षा हमारा कर्तव्य
Hapur News: पंप ऑपरेटर के साथ ही पुलिस कर्मी और परिवहन विभाग की ओर सें भी जागरूक करने का अभियान शुरू किया जाएगा।;
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में अब वाहन चालकों को पैट्रोल पंप पर ही सुरक्षित सफर के प्रति जागरूक किया जाएगा। उनको पंप ऑपरेटर शालीनता के साथ सुरक्षित सफर की बधाई जागरूक करने के अंदाज में देगा। इसके साथ ही उनको यातायात सुरक्षा के टिप्स लिखें पर्चे वितरित किए जाएंगे। पंप ऑपरेटर के साथ ही पुलिस कर्मी और परिवहन विभाग की ओर सें भी जागरूक करने का अभियान शुरू किया जाएगा। विभाग का प्रयास हैं कि ज्यादा हादसे कि की आशंका वाले महीनो में मौत के आकड़ो में 50 प्रतिशत तक की कमी लाई जा सकेगी।
इन महीनो में होते हैं अधिक हादसे
दिसंबर सें लेकर फ़रवरी तक का समय सफर के लिए अतिरिक्त जागरूकता वाला माना जाता हैं। इन महीनो में सर्दी ज्यादा होने के कारण जहाँ लोगों की शारीरिक सक्रियता कम हो जाती हैं। वही कोहरे और प्रदूषण के चलते दूश्यता मेंकमी आ जाती हैं। दिन में घंटे कम होने के कारण लोग रात में ज्यादा सफर करते हैं. परिवहन और पुलिस विभाग के आकड़ो के अनुसार जनपद में हर साल औसतन 300 लोगों की जान सड़क हादसे में जाती हैं। इनमे सें ज्यादातर हादसे सर्दी, कोहरे, और अदूश्यता के कारण होते हैं। चालकों को जागरूक कर इनमे कमी लाई जा सकती हैं। इसके लिए अब पैट्रोल पंप ऑपरेटरर्स का सहयोग लिया जाएगा।
आपरेटरर्स चालकों सें सुरक्षित चलने की करेंगे अपील
इसके साथ ही उनको सड़कों की खराब स्थिति और एक्सीडेंट प्रभावित क्षेत्र की भी जानकारी दी जाएगी. पंप एसोसिएशन के प्रवक्ता विनोद चौहान नें बताया कि सड़क सुरक्षा सभी के लिए महत्वपूर्ण हैं। इसमें हमारा सहयोग भी हो सकेगा। यह महत्वपूर्ण हैं। पंप पर तेल डालने के बाद ऑपरेटरर्स चालकों सें सुरक्षित चलने की अपील करेंगे।
वाहन चालकों को किया जाएगा जागरूक
जिला आपूर्ति अधिकारी डॉ सीमा सिंह का कहना हैं कि, सड़क सुरक्षा में सभी के योगदान की जरूरत हैं. हम वाहन चालकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और पंपलेट वितरित कराने के लिए तैयारी कर रहें हैं। अभियान सें पहले पंप ऑपरेटरर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
हादसों में कमी लाने का होगा प्रयास
एआरटीओ परिवहन विभाग छवि सिंह का कहना हैं कि, हमारा प्रतास हर हाल में हादसों में कमी लाने का हैं। इसके लिए पंप ऑपरेटर का सहयोग लेकर वाहन चालकों को सुरक्षित सफर की बधाई दी जाएगी। उनसें यात्रा संभलकर चलनें की अपील भी की जाएगी। वाहन चालकों को सड़कों के ज्यादा खराब होने वाले क्षेत्र के बारे में बताया जाएगा। इसके लिए पंपलेट छपवाकर वितरित कराने की भी तैयारी हैं।