Hapur News: इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में पकड़ा गया नामी कंपनी के नकली उपकरण, मुकदमा दर्ज
Hapur Crime News: स्टेंजर, ओडियो टोन और जीफर लैब्स के जांच अधिकारी मुकेश माल ने मुकदमा दर्ज कराते हुए है बताया कि उन्हें सूचना मिली थीं। जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित हिन्दुस्तान इलैक्ट्रोनिक पर उनकी कंपनियों के नकली माल बेचा जा रहा है।;
Hapur Electronic Shop on Garh Road in Nagar Kotwali Area
Hapur News in Hindi: यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के गढ रोड पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में नामी कंपनी के नकली उपकरण बेचने पर छापा मारा गया। कंपनी के जांचकर्ता ने पुलिस के साथ दुकान के अंदर से नकली सामान बरामद कराए। कंपनी के जांचकर्ता ने दुकानदार के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट, 1957 की धारा-63 और 65 का मुकदमा कराया है।
इन कपनी के जाँच अधिकारी नें कराया मुकदमा दर्ज
स्टेंजर, ओडियो टोन और जीफर लैब्स के जांच अधिकारी मुकेश माल ने मुकदमा दर्ज कराते हुए है बताया कि उन्हें सूचना मिली थीं। जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित हिन्दुस्तान इलैक्ट्रोनिक पर उनकी कंपनियों के नकली माल बेचा जा रहा है। जिस पर उन्होंने इस सबंध में थाना प्रभारी कों सूचना दी थीं। सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ वह मौके पर पहुचे और माल की जांच की तो 2 स्टेंजर, 2 ओडियो टोन व 2 जीफर लैब्स के मार्का लिखा एम्पलीफायर मिले। जांच में पता चला कि बरामद किए गए एम्पलीफायर नकली तरीके से तैयार व नकली लोंगो लगाकर तैयार किए गए हैं। सभी एम्पलीफायर उनकी ओरिजनल कंपनियों द्वारा निर्मित नही है। हिन्दुस्तान इलैक्ट्रोनिक के मालिक जसप्रीत से उक्त नकली माल के संबंध में बिल व कंपनी द्वारा अधिकृत प्रमाण पत्र मांगा गया। तो वह किसी तरह का बिल व अधिकृत प्रमाण पत्र नहीं दिखा पाए। पुलिस द्वारा दुकान संचालक जसप्रीत सिंह और पकड़े गए माल को कोतवाली लाया गया।
मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस
इस सबंध में नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह नें बताया कि कंपनी के जाँच अधिकारी मुकेश माल नें गढ़ रोड स्थित हिन्दुस्तान इलैक्ट्रोनिक के मालिक मोहल्ला शिवपुरी निवासी जसप्रीत सिंह के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। मामले में जाँच की जा रही हैं।