Hapur News: कच्ची शराब माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा, दो गिरफ्तार

Hapur News: लोकसभा चुनाव के पहले पुलिस ने शराब माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 120 लीटर शराब बरामद की गई है।;

Report :  Avnish Pal
Update:2024-04-03 16:51 IST
गिरफ्तार शराब माफिया।

गिरफ्तार शराब माफिया। (Pic: Newstrack)

  • whatsapp icon

Hapur News: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी के निर्देश पर गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस द्वारा जहां नशा माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, तो वहीं अवैध शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। इसी के मद्देनजर गढ़ कोतवाल विनोद पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा खादर के गांव जंगल से 120 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 300 लीटर लहन को नष्ट करने का काम किया है।

गुप्त सूचना पर मारा था पुलिस ने छापा

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम खादर के गांव चकलठीरा के जंगल पहुंची थी। जहां अवैध कच्ची शराब बनाने काम चल रहा था। पुलिस टीम के पहुंचते ही शराब माफियों में हड़कप मच गया और मौके देखकर भागने लगे। पुलिस टीम नें घेराबंदी करते हुए मौके से दो शराब माफियों को दबोच लिया। पुलिस टीम ने सभी ड्रमों व कैनो को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई। कच्ची शराब पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई है।

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार

मामले की जानकारी देते हुए गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडे ने कहा की थाना पुलिस की टीम ने एसपी के निर्देश इस कार्रवाई को अमल में लाया है और जंगल से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब को कब्जे में लेकर लहन के ड्रमों को मौके पर ही नष्ट किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि तीन कैनो में लगभग 120 लीटर कच्ची शराब पकड़ी है और मौके पर कच्ची शराब के उपकरण, कुंडा, पतीली, ड्रम, ढक्क्न, पाइप व बाल्टी बरामद की गई है जो की लोकसभा चुनावों के समय अवैध रूप से इस शराब की सप्लाई होनी थी। दोनों शराब माफियों नें अपना नाम कैलाश पुत्र रघुनाथ व यादराम पुत्र भोजराम निवासी ग्राम चकलठीरा थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली बताया है।

Tags:    

Similar News