Hapur News: विवाहिता को घर में अकेला देखकर आरोपी नें की अश्लील हरकतें, मुकदमा दर्ज

Hapur Crime News: एक गांव में युवक ने घर में अकेली विवाहिता के साथ अश्लील हरकत सहित की मारपीट। विरोध करने पर आरोपी मौके से चला गया। पीड़िता ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया।;

Report :  Avnish Pal
Update:2025-01-21 12:44 IST

Hapur News Today Accused Did Obscene Acts with Married Woman Chedchaad Mamla in Dholna Police Station ( Pic- Social- Media)

Hapur News in Hindi: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने घर में अकेली विवाहिता के साथ अश्लील हरकत सहित की मारपीट। विरोध करने पर आरोपी मौके से चला गया। पीड़िता ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया।

पीड़िता नें कराया मुकदमा दर्ज

पीड़िता नें जानकारी देते हुए बताया कि वह ग्राम शौलाना की निवास है। मेरे मोबाइल फोन ग्राम शौलाना निवासी विकास राणा ने अपने फोन से करीब सात महीने पहले कॉल की थीं। पीड़िता नें पूछा कौन हो तो उसने अपने आप को विकास राणा बताया था। पीड़िता ने विकास से भविष्य में फोन नहीं करने के लिए कहा लेकिन विकास राणा पर लगातार आये दिन फोन करने लगा और अपने प्रेम जाल में फसाने लगा।पीड़िता को जानकारी हुई कि विकास राणा एक आवारा किस्म का बदमाश व दबंग व्यक्ति है।पीड़िता की बातो की रिकडिंग करके ब्लैक मेल करने लगा और शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा।पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी विकास राणा ने धमकी दी कि मैं तेरा परिवार बिगाड दूंगा और तेरे पति को सारी रिकडिंग भेज दूगाँ। जिससे के कारण में उसे बहुत हीं तंग व परेशान हूँ।14.जनवरी समय करीब रात्रि लगभग 10 बजे पीड़िता अपने घर से जेठ के मकान के सामने अपने प्लाट में खडे ट्रैक्टर व बाइक को देखने गयी थी।

क्योकि परिवार के सभी सदस्य गाँव भगवन्तपुर थाना नरसैना जिला बुलन्दशहर अपनी रिश्तेदारी में गये हुए थे। जिस कारण में अपने जेठ के मकान का ताला लगाने व ट्रैक्टर बाईक को देखने गयी थी। जैसे ही में जेठ के मकान में गयी तभी पीछे से आरोपी विकास राणा नें घर मे अकेला देखकर घूस आया और अश्लील हरकते करते हुए छेडछाड करने लगा।पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी नें बातो की रिकडिंग वारयल करने की धमकी देने लगा और कहने लगा कि मैं तुझको बदनाम कर दूंगा , वरना मेरा कहना मान ले और मुझसे शारिरिक सम्बन्ध बना ले।ज़ब में उसके आगे गिड़ गिड़ाने कर रोने लगी तो आरोपी ने मुह दबाकर जमीन पर गिरा लिया और मेरे साथ गन्दी गन्दी हरकते करने लगा और विरोध करने पर साथ लात घुसो से मारपीट की। जिसको लेकर पीड़िता नें थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

क्या बोली पिलखुवा सीओ

इस सबंध में पिलखुवा सर्किल सीओ अनीता चौहान का कहना है कि पीड़िता कि तहरीर पर आरोपी विकास राणा पुत्र वीरपाल सिंह निवासी गांव शौलाना के खिलाफ धारा 74,75,115(2),333,351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।आरोपी को जल्द हीं गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेजा जाएगा।

Tags:    

Similar News