Hapur News: खुद के पैसे बने ठेकेदार की मौत की वजह, दो आरोपी गिरफ्तार
Hapur Crime News: पुलिस नें हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर मृतक का मोबाइल फोन घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन सहित एक गमछा बरामद किया है।;
Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव पारपा से पांच दिन से लापता ठेकेदार की हत्या के मामले में पुलिस नें खुलासा किया है। पुलिस नें हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर मृतक का मोबाइल फोन घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन सहित एक गमछा बरामद किया है।
मृतक का शव मिलने से मचा हड़कप
जानकारी के अनुसार गांव पारपा निवासी बलवीर सिंह ठेकेदारी का काम करते है। 19 जनवरी की शाम को घर से बाइक से सवार होकर निकल थे। देर रात तक ज़ब घर नहीं पहुँचे तों पुत्र आशीष ने गांव सहित आस पास में काफी ढूंढ़ने का प्रयास किया था। लेकिन पिता का कुछ पता नहीं चल पाया था। आशीष ने अपहरण की आशंका जताकर थाना में तहरीर दी थी। वही बीते सोमवार की सुबह थाना धौलाना क्षेत्र के गांव ककराना स्थित जंगल में मृतक बलवीर की बाइक और शॉल मिला था। जिसके बाद से पुलिस की कई टीमें ठेकेदार की तलाश में जुटी हुई थी।इस दौरान ग्रामीणों नें बृहस्पतिवार को ठेकेदार का शव थाना धौलाना के पिलखुवा मार्ग पर स्थित रजवाहे के पास देखा था। जिसकी सूचना ग्रामीणों नें पुलिस को दी। शव की सूचना मिलते हीं पुलिस विभाग में हड़कप मच गया। तीन थानों की पुलिस सहित सीओ पिलखुवा अनीता चौहान घटनास्थल पर पहुंची।मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है।
क्या बोले हापुड़ एएसपी
इस सबंध में एएसपी विनीत भटनागर का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों नें पूछताछ में बताया कि,आरोपी रोहताश द्वारा मृतक बलवीर से करीब 25 लाख रूपये उधार ले रखे थें। जिनका मृतक बलवीर बार -बार तकादा कर रहा था। इसलिए रोहताश द्वारा अपने सगे भाई सोनू व अन्य हत्या आरोपियों के साथ मिलकर योजनबंद तरीके से बलवीर का अपहरण करके उसी के गमछे से गला घोंटकर हत्या को अंजाम दिया था। उसके बाद मृतक के शव को थाना धौलाना क्षेत्र के बंबे में फेक दिया था। आरोपी साजिद, रोहताश की दुकान पर काम करता है और रोहताश नें साजिद को ई रिक्शा खरीदकर दी थी। जिसका कोई पैसा रोहताश नें नहीं लिया था। तथा इसी एहसान को चुकाने के लिये साजिद नें बलवीर की हत्या करने में रोहताश का साथ दिया था।