Hapur News: पश्चिम यूपी में पर्याय रहे मिर्ची गैंग के सरगना कुख्यात आशु जाट को दो वर्ष कारावास की सजा

Hapur News Today: एसपी कुंवर ज्ञानजय ने बताया कि जनपद गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के मोहल्ला काजीपुरा आशु उर्फ़ प्रवीण मिर्ची गैंग का सरगना है।;

Update:2025-01-21 14:06 IST

Hapur News Today Mirchi Gang Leader Ashu Jat Sentenced to Two Years Imprisonment 

Hapur News in Hindi: पश्चिम उत्तर प्रदेश में पर्याय रहे मिर्ची गैंग के सरगना कुख्यात आशु जाट उर्फ़ प्रवीण को न्यायलय की अवहेलना करने पर अपर जिलाएवं सत्र न्यायधीश न्यायालय नें दोषी करार दिया है। दोषी को न्यायालय ने दो वर्ष का कारावास की सजा सुनाई है। आशु जाट के खिलाफ विभिन्न जनपदों के थानों में पचास से अधिक हत्या, लूट, सहित विभिन्न संगीन अपराध के मुकदमे दर्ज है।

एसपी कुंवर ज्ञानजय ने बताया कि जनपद गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के मोहल्ला काजीपुरा आशु उर्फ़ प्रवीण मिर्ची गैंग का सरगना है। वर्तमान में उसका पता जिला मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र के गांव साफियाबाद लोटी में है। उस पर न्यायालय में संगीन धाराओं का एक बाद विचाराधीन है। न्यायालय में उपस्थिति न होने पर आशु जाट पर कुर्की की कार्रवाई की है। फिर भी आशु ने न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया ना ही न्यायालय से अपनी गिरफ्तारी का स्थगन आदेश लिया।

मामले में आशु जाट के जानबूझकर न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने के मामले में धारा 174(ए)में मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचक ने जाँच के बाद आशु जाट के खिलाफ चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की थी। मुकदमे की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम कोर्ट में चल रही थीं। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश विपिन कुमार द्वितीय ने आशु को दोषी करार देते हुए दो वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही दोषी पर पांच हजार रूपये का अर्थदण्ड भी लगाया है। अर्थदण्ड न देने पर दोषी को छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगताना होगा।

Tags:    

Similar News