Hapur News: हापुड़ में रंजिश से जुड़े मामले में ताबड़तोड़ फायरिंग, मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस
Hapur News: पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि गांव लाखन के रहने वाले मंजीत नें थाने में तहरीर दी हैं। मंजीत नें तहरीर में उल्लेख करते हुए कहा हैं कि मनीष राणा से उनकी पुरानी रंजिश चल रही हैं।;
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के लाखन गांव इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब अचानक ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसने लगी। इस हमले में अमित नाम का युवक घायल हो गया, जिसके दो गोली लगी है।फायरिंग की वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में रंजिश का मामला नजर आ रहा हैं।
पुलिस की जुबानी, तहरीर की कहानी
पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि गांव लाखन के रहने वाले मंजीत नें थाने में तहरीर दी हैं। मंजीत नें तहरीर में उल्लेख करते हुए कहा हैं कि मनीष राणा से उनकी पुरानी रंजिश चल रही हैं। शनिवार की रात उसका भाई अमित मंदिर में स्थित खजूर के पेड़ के पास बैठा हुआ था। तभी आरोपी मनीष और अनुज नें वहाँ पहुँचकर अमित के साथ गाली गलौच करनी शुरू कर दी। अमित के विरोध करने पर दोनों आरोपियों नें फायरिंग कर दी। जिसमें अमित के दाहिने हाथ की हथेली और दाहिने कंधे के पीछे पीठ पर दो गोली लगी हैं।घायल अवस्था अमित लहूलुहान हालत में वही गिर गया।गोली आवाज सुनकर आसपास के लोंग एकत्र होकर घटनास्थल की तरफ दौड़े तों आरोपी मौके से फरार हो गए। अमित कों तुरंत ही गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।जहाँ उसका डॉक्टरो द्वारा इलाज किया जा रहा हैं।
नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस सबंध में पिलखुवा सीओ अनीता चौहान का कहना हैं कि एक युवक के गोली लगने का मामला सामने आया हैं। घायल के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं।दोनों नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी कों निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।