Hapur News: शादी में 12 लाख खर्च करने के बाद भी दूल्हे ने कर दी कार और पांच लाख की फरमाइश, फिर पत्नी को दिया तीन तलाक
Hapur News: मायके वालों ने बेटी की शादी में अपनी हैसियत के अनुसार खर्चा किया था। सुसराल पक्ष का उससे मन भर गया तो ससुराल वालों ने कार की और पांच लाख रूपये की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी नहीं होने पर गुस्साए पति ने महिला को तीन तलाक दे दिया।
Hapur News: शादी में 12 लाख रुपये खर्च करने के बाद भी ससुराल वाले संतुष्ट नहीं रहे। मायके वालों ने बेटी की शादी में अपनी हैसियत के अनुसार खर्चा किया था। सुसराल पक्ष का उससे मन भर गया तो ससुराल वालों ने कार की और पांच लाख रूपये की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी नहीं होने पर गुस्साए पति ने महिला को तीन तलाक दे दिया। इस मामले में पीड़िता नें एसपी सें शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी।एसपी के आदेश पर सिटी कोतवाली में पति समेत पूरे ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं।
पीड़िता नें कराया ससुराल पक्ष पर मुकदमा दर्ज
सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोती कालोनी निवासी सोनी नेससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। पीड़िता नें बताया कि उसका निकाह 21 सितंबर 2019 को जनपद गाजियाबाद के थाना भोजपुर के गांव त्यौड़ी निवासी नदीम के साथ हुआ था।परिजनों नें मेरे निकाह में करीब 12 लाख रुपये खर्च किए थे। निकाह के बाद से मेरा पति व नंद हसीना व अलीमा दान दहेज से खुश नहीं थे। आए दिन उसे ताना मारा जाता था कि मायके से कार व पांच लाख रुपये लाकर दें। विरोध करने पर उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट की जाती थी। वर्तमान में उसके दो बच्चे हैं। जिनका लालन-पालन वह किसी प्रकार कर रही है। दहेज नहीं लाने पर ससुरालियां उसके साथ अत्याचार करते रहें।05 दिसंबर को पति और नंनद ने उसके साथ मारपीट करते हुए घर से बाहर निकाल दिया।
मायके पक्ष के समझाने पर पति नें दिया तीन तलाक
जिसके बाद वह मायके पहुंच गई और अपने परिजनों को इस बात की जानकारी दी। मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ। आरोप है कि 10 दिसंबर को उसके पति का फोन आया और उसने फोन पर ही तीन बार तलाक बोल दिया और कहा कि अब उसका कोई रिश्ता उससे नहीं रहा है। तलाक शब्द सुन उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़िता ने पति और ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए एसपी से शिकायत की थी।
क्या बोले जनपद के एसपी?
इस सबंध में एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह नें बताया कि, पीड़िता के शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए थें। थाना प्रभारी को मामले में जाँच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही का आदेश दिया गया हैं।