Hapur News: गैटमेन की बुखार से मौत होने यूनियन का हगामा, डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

Hapur News: जानकारी के अनुसार,रेलवे में तैनात गेटमैन लुकरान को दो दिन पहले बुखार आया था। जिन्हें रेलवे के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।;

Report :  Avnish Pal
Update:2025-03-26 20:25 IST

Hapur News:- यूपी के जनपद हापुड़ में रेलवे में तैनात गैटमेन की बुखार के कारण मौत हो गई।जिसको लेकर उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारी और सदस्यों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए रेलवे अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया।

यह था पूरा प्रकरण

जानकारी के अनुसार,रेलवे में तैनात गेटमैन लुकरान को दो दिन पहले बुखार आया था। जिन्हें रेलवे के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पर उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारी और सदस्य रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे अस्पताल पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इनका आरोप था कि चिकित्सक और फार्मेसिस्ट की लापरवाही से उसकी मृत्यु हो गई है।पदाधिकारियों ने बताया कि लुकमान की तबीयत बुखार होने के कारण काफी खराब हो गई थी। जिसका उपचार कराने के लिए वह रेलवे अस्पताल पर पहुंचा था। लेकिन वहां उसे परेशान किया गया। अत्याधिक तबीयत खराब होने पर उसे आनन फानन में पिलखुवा के रामा अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। 24 मार्च को उसकी मृत्यु हो गई। इस दौरान अस्पताल में अफरा तफरी मची रही।

क्या बोले रेलवे अस्पताल के डॉक्टर

रेलवे अस्पताल के चिकित्सक डा.पी.सिंह ने बताया कि उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के पद अधिकारीयों द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार है।

यह लोग रहें मोके पर मौजूद

इस अवसर पर उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के शाखा अध्यक्ष संजीव शर्मा, शाखा सचिव दीपक कश्यप, केदार मीना, प्रमोद कुमार, शोभित सैनी, शेखर, अनिल गौतम

Tags:    

Similar News