Hapur News: हिदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मांस से भरी गाड़ी के साथ चालक को दबोचा, पुलिस को सौंपा

Hapur News: दिल्ली-लख़नऊ राष्ट्रीय राज मार्ग हाइवे -9 पर सोमवार की सुबह हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मांस सें लदी एक गाड़ी कों पकड़ लिया।;

Report :  Avnish Pal
Update:2025-01-06 18:39 IST

Hapur Crime News ( Pic- Newstrack)

Hapur News:- यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्र में स्थित दिल्ली-लख़नऊ राष्ट्रीय राज मार्ग हाइवे -9 पर सोमवार की सुबह हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मांस सें लदी एक गाड़ी कों पकड़ लिया।गाड़ी चालक ने कूदकर भागने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशितों ने उसे दौड़ कर पकडकर पुलिस कों सूचना दी। हंगामें की सूचना पाते हीं थाना प्रभारी रघुराज सिंह मौके पर पहुँचे और कार्यकर्ताओ कों कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए उन्हें शांत किया।संगठन के लोगों ने गाड़ी और चालक को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर मामले की शिकायत की है।

यह था पूरा प्रकरण

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं कों सूचना मिली थीं कि एक गाड़ी चालक मेरठ सें प्रतिबंधित पशु का मास लेकर दिल्ली की तरफ जाएगा। सूचना के आधा पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता हाइवे -9 पर छिजारसी टोल प्लाजा पर एकत्र हो गए। सूचना के द्वारा बताई गई गाड़ी कों टोल प्लाजा पर आता देख कार्यकर्ताओ नें घेर कर पकड़ लिया और मौके पर हंगामा शुरू कर दिया।हंगामें मिलते हीं थाना प्रभारी रघुराज सिंह और छिजारशी चौकी प्रभारी रमेश चंद्र पुलिस बल के साथ हाइवे पर पहुँचे।हंगामा कर रहें कार्यकर्ताओ सें वार्तालाप कर आरोपी के खिलाफ सख्त सें सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया। तब जाकर पुलिस नें गाड़ी सहित चालक कों हिरासत में लिया। पुलिस नें आरोपी चालक सें थाने लाकर मामले में पूछताछ शुरू कर दी हैं।

कार्यकर्ताओ नें की कार्यवाही की मांग

हिंदू रक्षा दल के जिलाध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने बताया कि सोमवार की सुबह सूचना के आधार पर कार्यकर्ताओं ने छिजारशी टोल प्लाजा नेशनल हाइवे-9 मार्ग एक मांस से भरी गाड़ी को रोका। आरोप है कि गाड़ी में भरे मांस कों दिल्ली ले जाया जा रहा था। हालांकि इस दौरान मौका पाकर चालक नें भागने का प्रयास किया था। मगर चालक कों मौके पर दबोच लिया गया था। कार्यकर्ताओं ने मांस से भरी गाड़ी और चालक को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर कार्रवाई की मांग की है।

क्या बोली पिलखुवा सीओ

इस सबंध में सीओ अनीता चौहान का कहना हैं कि गाड़ी से बरामद मांस का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही बरामद मांस को जेसीबी मशीन की सहायता से खाली पड़ी भूमि में दबवा दिया गया है। गाड़ी चालक कों हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं। आरोपी चालक नें पूछताछ में अपना नाम शहजान निवासी आरके पुरम दिल्ली बताया हैं।आरोपी चालक के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा हैं।

Tags:    

Similar News