Hapur news: जुमे की नमाज और डॉ.आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट, सेक्टर जोनल स्कीम लागू

Hapur News: जनपद में शांति व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए सीओ और थाना प्रभारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। जनपद में सेक्टर और जोनल व्यवस्था भी लागू कर दी गई है।;

Report :  Avnish Pal
Update:2024-12-05 21:09 IST

जुमे की नमाज और डा.आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट, सेक्टर ज़ोनल स्कीम लागू (newstrack)

Hapur news: यूपी के जनपद हापुड़ में संभल में हुई घटना को लेकर पुलिस व प्रशासन के अफसर अलर्ट मोड रहकर नजर बनाए हुए हैं।जिसको लेकर जनपद को सेक्टर और जोनल में बाटा गया हैं। जनपद में शुक्रवार को जुमे की नमाज और छह दिसंबर डा.आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में गस्त के साथ सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। वही कंट्रोल रूम में बैठे पुलिस अधिकारी तीसरी आंख की मदद से भी निगरानी करने में लगें हुए है।

यह रही पुलिस प्रसासन की व्यवस्था

जनपद में शांति व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए सीओ और थाना प्रभारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। जनपद में सेक्टर और जोनल व्यवस्था भी लागू कर दी गई है। सुपर जोन में अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक पैनी निगाह रखेंगे। जनपद में तीन जोन हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर और धौलाना बनाए गए हैं। जिसमें सभी एसडीएम और सीओ अपने अपने जोन में मौजूद रहेंगे। इसके लिए जनपद के सभी थानों को सेक्टर बनाया गया है, सेक्टरों के प्रभारी संबंधित थानों के थाना प्रभारी होंगे। इसके साथ ही जनपद के सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त कर रहे हैं। लोगों से शांति व्यवस्था बनाए जाने की अपील की जा रही है।

एसपी नें सभी थाना प्रभारियों को दिए निर्देश

एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को सुबह से ही भ्रमणशील रहने को कहा है। साथ ही सख्त निर्देशित किया है कि माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाए।प्रत्येक थाने के साथ पुलिस कार्यालय पर एक-एक क्यूआरटी टीम तैनात रहेगी। कहीं से भी कुछ सूचना मिलती है तो तुरंत क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंचेगी। किसी भी हाल में अराजक तत्वों के खिलाफ नर्मी नहीं बरती जाएगी।

Tags:    

Similar News