Hapur News: आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा, 25 वर्षो सें था फरार
Hapur News: आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर एवं कारतूस बरामद किए गए हैं।इनामी बदमाश जनपद गाजियाबाद के थाना मसूरी सें आर्म्स एक्ट के मुकदमें में दस हजार रूपये का इनामी बदमाश हैं।
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में वांछित बदमाशों की धरपकड़ लिए थाना कपूरपुर पुलिस की अभियान जारी है।इस अभियान के तहत मंगलवार को पुलिस ने आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे 10,000 रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने इनामी बदमाश के पास से अवैध शस्त्र को बरामद किया है। यह बदमाश करीब 25 वर्षो सें फरार था और पुलिस उसकी सरगर्मी सें तलाश कर रही थी। आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैं।
25 वर्षो सें फरार था इनामी बदमाश
पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि एसपी के निर्देश पर थाना कपूरपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे राजू उर्फ़ रियाजुद्दीन पुत्र शौकत नाम के बदमाश को नरैना नहर बम्बे के पास गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर एवं कारतूस बरामद किए गए हैं।इनामी बदमाश जनपद गाजियाबाद के थाना मसूरी सें आर्म्स एक्ट के मुकदमें में दस हजार रूपये का इनामी बदमाश हैं। जों की पिछले 25 वर्षो सें फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के गाजियाबाद पुलिस ने दस हजार रूपये का इनाम घोषित किया था।
क्या बोली पिलखुवा सर्किल सीओ
इस सबंध पिलखुवा सर्किल सीओ अनीता चौहान नें बताया कि, दस हजार के इनामी बदमाश नें पूछताछ में अपना नाम राजू उर्फ़ रियाजुद्दीन पुत्र शौकत निवासी वार्ड नंबर 07 कस्बा डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद व हाल निवासी पता गली नंबर 06 मजीदपुरा थाना हापुड़ नगर हैं। इनामी बदमाश पर गाजियाबाद, हापुड़ में छः मुकदमे दर्ज हैं। इनामी बदमाश पर शस्त्र अधिनियम, जुआ एक्ट, मारपीट सहित धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।