Hapur News: पुलिस ने पकड़ा टॉप टेन अपराधी, 15 मुकदमे में थी तलाश

Hapur News: पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गौ तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

Report :  Avnish Pal
Update:2024-11-26 18:19 IST

पुलिस ने पकड़ा टॉप टेन अपराधी (न्यूजट्रैक)

Hapur News: अपराध और अपराधियों पर लगातार नकेल कस रही हापुड़ पुलिस लगातार अपराधियों को जेल पहुंचा रही है। इसी क्रम में हापुड़ पुलिस ने गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली की टॉप टेन लिस्ट में शामिल अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए अपराधी की 15 मुकदमों में तलाश थी। गढ़मुक्तेश्वर थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान अठसैनी अंडरपास के पास संदिग्ध को दबोचा तो उससे पूछताछ की और तलाशी ली तो उसके पास से तमंचा बरामद हुआ। पुलिस उसे थाने लेकर आई और सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सोनू बताया, जांच में सामने आया कि उक्त पकड़ा गया थाने का टोप टेन अपराधी है और उसके ऊपर 15 मुकदमें दर्ज हैं। उसके ऊपर गौवध अधिनियम और गैंगेस्टर जैसे मामले दर्ज है।

पुलिस की जुबानी, टॉप टेन अपराधी की कहानी

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गौ तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लगतार थानाक्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति अठसैनी अंडरपास के पास पर बैठा हुआ है। व्यक्ति की चेकिंग की गयी तो व्यक्ति के पास से अवैध हथियार बरामद हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम सोनू पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम अठसैनी, थाना गढ़मुक्तेश्वर, जनपद हापुड़ बताया।

गौवध तस्करी में संलिप्त है आरोपी

प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाश का रिकार्ड चेक किया गया तो वह थाने का टॉप टेन अपराधी निकला जिसके ऊपर 15 मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी के ऊपर गोवंशो की हत्या, अवैध शस्त्र रखना, गैंगेस्टर एक्ट, गुण्डा एक्ट हत्या के जैसे संगीन मुकदमे दर्ज है और जेल भी जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।

Tags:    

Similar News