Hapur News: प्रदूषित शहरों में हापुड़ छठें स्थान पर, एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज की 316

Hapur News Today: उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, बृहस्पतिवार को गाजियाबाद का एक्यूआइ 362 के साथ सबसे प्रदूषित शहर रहा।;

Report :  Avnish Pal
Update:2025-01-09 16:03 IST

Hapur Ranks Sixth Polluted Cities 

Hapur News in Hindi: जिले में एक बार फिर प्रदूषण की रफ्तार बढ़ने लगी है। बृहस्पतिवार को जिले का एक्यूआइ गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। इससे सबसे ज्यादा परेशानी हृदय व सांस रोगियों को हो रही है। सरकारी व निजी अस्पतालों में में हर दिन मरीज पहुंच रहे हैं। खास यह है कि एक बार फिर हापुड़ जनपद सबसे प्रदूषित 10 शहरों में शुमार हो गया हैं। बृहस्पतिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक निशान कों पार कर 316 पहुँच चूका हैं।एक्यूआइ बढ़ने सें जनपद के कुछ हिस्सों में कोहरे की पतली परत छाई रही और विजिबिलटी 50 मीटर रही।प्रदूषित शहरों में जनपद हापुड़ छठें स्थान पर रहा।

जनपद की एक्यूआइ दर्ज की गईं 316

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, बृहस्पतिवार को गाजियाबाद का एक्यूआइ 362 के साथ सबसे प्रदूषित शहर रहा। 344 एक्यूआइ होने पर दूसरे स्थान पर नई दिल्ली व 339 एक्यूआइ के साथ फ़रीदाबाद तीसरे और चौथे स्थान पर 337 एक्यूआइ के साथ नोएडा रहा। वही हापुड़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 316 दर्ज किया गया हैं। जों की रेड जोन में हैं।

हवाओं की दिशा बदलने व गति कम होने सें बिगड़े हालत

हवा की गुणवत्ता खराब होने के साथ -साथ जनपद में आज स्मॉग की चादर छा गई है। मौसम विभाग का कहना है कि खासकर हवाओं की दिशा बदलने और इनकी गति कम होने से हालत और बिगड़ी है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन महसूस हो रही है।मौसम वैज्ञानिक अशोक कुमार का कहना हैं।कि आगामी 48 घंटे में बारिश की उम्मीद हैं। बारिश होने सें जहाँ तापमान में गिरावट आएगी। तों वही प्रदूषण का स्तर भी घटेगा। हालांकि सर्दी का स्तिम जारी रहेगा।

Tags:    

Similar News