Hapur News: गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार हुआ 10 हजार का इनामी बदमाश, अवैध हथियार बरामद

Hapur News: पकड़ा गया आरोपी गैंगस्टर मामले में फरार चल रहा था। जिसको हाफिजपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Report :  Avnish Pal
Update: 2024-07-13 08:54 GMT

गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार हुआ 10 हजार का इनामी बदमाश  (photo: social media ) 

Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी गैंगस्टर मामले में फरार चल रहा था। जिसको हाफिजपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस की जुबानी, आरोपी की कहानी

पुलिस नें बताया कि,नईम पुत्र करम इलाही निवासी रावली रोड मैन बाजार मुरादनगर थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद का रहने वाला है। यह एक गैंग का सक्रिय सदस्य है। पुलिस नें बताया की 10 हजार के इनामी बदमाश को अब्दुल्लापुर मोड़ी सें अकरबपुर मार्ग रेलवे अंडर पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ दो जनपदों मे आपराधिक मामले दर्ज है। इनामी बदमाश के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।

कई दिनों से पुलिस कर रही थी तलाश

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके विरुद्ध जनपद हापुड़ व गाजियाबाद में हत्या का प्रयास, गौकशी व गैंगस्टर एक्ट आदि आपराधिक मामलों में करीब एक दर्जन सें अधिक आरोपी बदमाश के मुकदमें दर्ज है।वह कई दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस काफी दिनों से इसकी तलाश में थी।

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार

सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि गाजियाबाद जनपद के रहने वाले दस हजार के इनामी बदमाश नईम को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर कार्यवाही की है।इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी आशीष कुमार, उपनिरीक्षक अनगपाल राठी ,हेड कास्टेबल अनुज राठी, हेड कांस्टेबल मोहित कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहें।

Tags:    

Similar News